img-fluid

15 नवंबर से पुराने रूप में लौटेगी रेलवे आपको नहीं चुकाना होगा अधिक किराया

November 15, 2021

नई दिल्ली। रेलवे (Railway) ने सोमवार से अपनी स्पेशल ट्रेन (special train) को रेगुलर (Regular) बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। कोरोना संकट(corona crisis) के बाद मेल/एक्सप्रेस स्पेशल और हॉलिडे स्पेशल ट्रेन (Mail/Express Special and Holiday Special Train) की सेवा अब रेगुलर ट्रेनों (Regular Train) के जैसी होगी। ये ट्रेनें फिर से रेगुलर नंबर के साथ दौड़ेंगी। साथ ही रेल यात्रियों से अब स्पेशल किराया भी अब नहीं लिया जाएगा। रेल मंत्रालय(Ministry of Railways) ने सर्कुलर में कहा कि अगले कुछ दिनों में रेगुलर ट्रेनों का परिचालन लागू हो जाएगा।
रेलवे ने अब स्पेशल ट्रेनों को फिर से सामान्य ट्रेन की तरह चलाने का फैसला किया है। पूर्व रेलवे ने कहा है कि उन्होंने रेगुलर ट्रेन नंबर और किराए के साथ ट्रेन की लिस्ट जारी कर दी है। अगर आप भी रेलवे से यात्रा करते हैं और पूर्व रेलवे की ट्रेनों में यात्रा करने जा रहे हैं तो आप इस लिस्ट पर एक नजर डाल सकते हैं।



कोरोना काल में रेगुलर ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन बनाकर चलाया जा रहा था। ट्रेन नंबर से पहले जीरो (0) लगाकर इन्हें स्पेशल ट्रेन के तौर पर चलाया जा रहा था। रेलवे के ताजा फैसले का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि रेल यात्रियों को अब यात्रा के लिए अतिरिक्त किराया नहीं चुकाना होगा। स्पेशल का दर्जा होने के कारण यात्रियों से ज्यादा किराया वसूला जा रहा है। सामान्य होते ही ट्रेनों का किराया कम हो जाएगा, यह बड़ी राहत की बात है।
मेल/एक्सप्रेस स्पेशल और हॉलिडे स्पेशल ट्रेनों की सेवा अब रेगुलर ट्रेनों के जैसी होगी। ये ट्रेनें फिर से रेगुलर नंबर के साथ दौड़ेंगी। साथ ही स्पेशल किराया भी अब नहीं लिया जाएगा।
उत्तर रेलवे ने 154 जोड़ी यानी 308 ऐसी ट्रेनों की लिस्ट जारी की है, जो फिलहाल स्पेशल ट्रेनों के तौर पर चल रही हैं लेकिन अब फिर से रेगुलर ट्रेन बनने वाली हैं।
रेलवे के सर्कुलर में कहा गया है कि एडवांस में बुक हो चुकीं टिकटों पर रेलवे की ओर से न ही कोई अतिरिक्त किराया वसूल किया जाएगा और न ही कोई पैसा वापस किया जाएगा।
रेलवे का यह भी कहना है कि भले ही स्पेशल किराया खत्म किया जा रहा है लेकिन ट्रेनों का किराया प्री-कोविड लेवल पर ही रहेगा। पहले की तरह कंबल, कंसेशन और पैंट्री की सुविधा बहाल नहीं होगी।

Share:

प्रदूषण रोकने दिल्‍ली में लॉकडाउन लगाने जा रही केजरीवाल सरकार

Mon Nov 15 , 2021
नई दिल्‍ली। दिल्‍ली की वायु गुणवत्‍ता (Delhi Air Quality Index) में मामूली सुधार हुआ है, हालांकि अब भी ये बहुत ही ‘बेहद खराब’ कैटगरी में हैं. इस बीच आज फिर आज इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) में सुनवाई होनी है. जहां दिल्ली सरकार (Delhi Government) की तरफ से संभावित लॉकडाउन (lockdown) का प्रस्ताव […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved