• img-fluid

    इंदौर-दाहोद रेल लाइन बिछाने के लिए रेलवे को बनाना पड़ेंगे 8 रेल ओवरब्रिज

  • August 22, 2023

    टीही से धार के बीच बनेंगे, दो के ठेके रेलवे ने सौंपे

    इंदौर। अमित जलधारी। इंदौर-दाहोद रेल लाइन (Indore-Dahod Rail Line) बिछाने के लिए रेलवे (Railway) को 400 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च करके सात जगह विभिन्न महत्वपूर्ण मार्गों पर रेल ओवरब्रिज (rail overbridge) बनाना पड़ेंगे। इनमें से सात फ्लायओवर अकेले टीही से धार के बीच बनेंगे, जबकि एक मप्र-गुजरात सीमा पर पिटोल के पास बनेगा। ये नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे, पीडब्ल्यूडी, मध्यप्रदेश रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एमपीआरडीसी), नगर पालिका और मध्यप्रदेश इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (Madhya Pradesh Industrial Development Corporation) (एमपीआईडीसी) की सडक़ों पर बनाना पड़ेंगे।


    इन हाईवे में धार से झाबुआ के बीच का हिस्सा शामिल नहीं है, सितंबर तक यहां की सर्वे रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि उक्त हिस्से में कहां-कहां मुख्य सडक़ों पर रेल ओवरब्रिज बनाने की जरूरत है। इंदौर-अहमदाबाद हाईवे पर बनने वाले तीन में से दो ओवरब्रिज का ठेका रेलवे द्वारा सौंपा जा चुका है। नियमानुसार जो विभाग काम बाद में करता है, उसे रेल ओवरब्रिज या फ्लायओवर बनाने का खर्च खुद उठाना पड़ता है। जो स्टेट हाईवे, नेशनल हाईवे या अन्य विभागों की सडक़ें पहले से बनी हैं, वहां ओवरब्रिज का खर्च रेलवे को उठाना पड़ेगा। छोटा उदेपुर-धार रेल लाइन को धार के बजाय तिरला में इंदौर-दाहोद रेल लाइन से जोड़ा जाएगा। इस निर्णय से दो रेल ओवरब्रिज नहीं बनाना पड़ेंगे।

    फोर लेन एनएच पर बनेंगे सिक्स लेन ब्रिज

    रेल लाइन के लिए रेलवे को जहां-जहां नेशनल हाईवे पर ओवरब्रिज बनाना पड़ेंगे, उनकी चौड़ाई सिक्स लेन रखना होगी, भले ही हाईवे वहां फोर लेन क्यों न हो? ऐसा इसलिए है क्योंकि एनएचएआई भविष्य की जरूरतों को देखते हुए अपने हाईवे पर सुरंग, रेल ओवरब्रिज या फ्लायओवर को ज्यादा चौड़ाई का बनाती है।

    कहां-कौन से हाईवे पर बनेंगे रेल ओवरब्रिज?

    सडक़ का नाम  विभाग संख्या/चौड़ाई

    इंदौर-अहमदाबाद फोर लेन हाईवे नेशनल हाईवेज अथॉरिटी 3/सिक्स लेन

    रतलाम-धार स्टेट हाईवे एमपीआरडीसी  1/फोर लेन

    लेबड़-मानपुर स्टेट हाईवे       एमपीआरडीसी  1/फोर लेन

    सागौर नेट्रिप रोड      एमपीआईडीसी  1/टू लेन

    सागौर गांव रोड       पीथमपुर नगर पालिका  1/फोर लेन

    भाटखेड़ी-पीथमपुर रोड   पीडब्ल्यूडी (महू-इंदौर)   1/टू लेन

    Share:

    मुस्लिम वोटरों के बीच 8 घंटे रुकना था, एक घंटे का समय भी नहीं दे पाए गुजराती विधायक

    Tue Aug 22 , 2023
    खजराना सहित तीन मुस्लिम बहुल वार्डों के प्रमुख लोगों से नहीं मिले तो नाराज हो गए अल्पसंख्यक नेता इन्दौर। भाजपा (BJP) अपना वोट बैंक बढ़ाने के लिए नित-नए प्रयास कर रही है। बड़े नेताओं ने स्पष्ट कहा है कि किसी भी हालत में हमें 51 प्रतिशत वोट बैंक का लक्ष्य हासिल करना है, लेकिन कल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved