सप्ताह के सातों दिन चलती है ट्रेन, कितने दिन चलेगी अभी तय नहीं
इन्दौर। अभी तक इन्दौर से कुल मिलाकर 9 ट्रेनें शुरू हो चुकी हैं और 10वीं टे्रन के रूप में कल जयपुर एक्सप्रेस शुरू हो जाएगी। 11वीं ट्रेन के रूप में पुणे एक्सप्रेस को चलाने की तैयारी की जा रही है।
सप्ताह में सातों दिन चलने वाली पुणे एक्सप्रेस को शुरू करने की भी लंबे समय से मांग की जा रही है। चूंकि देश के हर हिस्से में अब रेल यातायात बहाल होते जा रहा है, इसलिए इस ट्रेन को भी शुरू करने की डिमांड की गई थी। रेलवे विशेषज्ञ नागेश नामजोशी ने बताया कि पुणे एक्सप्रेस को चलाने के लिए रेलवे बोर्ड को पत्र लिखा था। इस संबंध में अधिकारी अभी खाली रैक की व्यवस्था कर रहे हैं जो जल्द ही मिलने की संभावना है। हालांकि अभी यह तय नहीं कि सप्ताह में सातों दिन चलने वाली ट्रेन को पहले की ही तरह चलाया जाएगा या सप्ताह में कुछ दिनों के लिए यह ट्रेन चलाई जाएगी। कल से जयपुर एक्सप्रेस भी शुरू की जा रही है जो पहले की ही तरह शनिवार और सोमवार को इन्दौर से रवाना होगी। इसके अलावा कुछ और ट्रेनें दीवाली के पहले शुरू करने पर रेलवे विचार कर रहा है, ताकि त्यौहार पर यात्रियोंं को परेशानी न हो।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved