img-fluid

1.40 लाख पदों पर भर्तियां करेगा रेलवे, परीक्षा की तारीख का ऐलान

September 07, 2020

भारतीय रेलवे ने 1.4 लाख खाली पदों पर भर्ती के लिए परीक्षाएं आयोजित करने का ऐलान किया है. आवेदन करने वाले छात्रों की परीक्षा 15 दिसंबर से शुरू होगी. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी. वहीं, रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने कहा कि रेलवे करीब 1.40 लाख पदों पर भर्ती के लिए 15 दिसंबर से कंप्यूटर आधारित परीक्षा शुरू करेगा.

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि इन 1,40,640 पदों पर भर्ती के लिए करीब 2.42 करोड़ आवेदन मिले हैं. कोविड-19 महामारी की वजह से अब तक परीक्षा आयोजित नहीं कराई जा सकी थी. इन पदों पर भर्ती के लिए अब कंप्यूटर आधारित परीक्षा 15 दिसंबर से शुरू होगी और जल्दी ही परीक्षा से संबंधित डिटेल्स जारी की जाएंगी.

इस भर्ती के लिए मार्च 2019 में ही आवेदन मांगे गए थे. 1.40 लाख पदों के लिए देशभर से करीब 2.40 करोड़ उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. अप्रैल 2019 से ही करोड़ों उम्मीदवारों को इस भर्ती परीक्षा की तारीख की घोषणा का इंतजार था.

रेलवे ने साफ कर दिया है कि विभिन्न पदों की सभी 3 श्रेणियों के लिए भर्ती प्रक्रिया के आवेदनों की जांच पूरी की जा चुकी है. विभिन्न पदों पर भर्ती के लिये परीक्षाओं का आयोजन 15 दिसंबर से शुरू किया जाएगा.

बता दें कि वित्त मंत्रालय ने भी शनिवार को कहा कि सरकारी नौकरी की भर्ती पर कोई रोक नहीं लगाई गई है. सरकारी एजेंसियां SSC, UPSC और RRB के जरिए भर्तियां पहले की तरह ही की जाएंगी. गौरतलब है कि छात्र-छात्राएं सोशल मीडिया के जरिए पिछले कई दिनों से RRB (रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड) GROUP D की परीक्षा की तारीख के ऐलान की मांग कर रहे थे.

Share:

UPPSC ने असिस्टेंट प्रोफेसर समेत अन्य पदों पर निकाली भर्तियां, जल्द करें आवेदन

Mon Sep 7 , 2020
यूपीपीएससी यानी उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से इंजीनियर, वेटिंग ऑफिसर, वेटनेरी मेडिकल ऑफिसर, माइंस ऑफिसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, प्रिंसिपल, मेडिकल ऑफिसर, ज्वॉइंट डायरेक्टर के पदों पर नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन मांगे है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है। पद विवरण पदों की संख्या -610 पद का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved