img-fluid

रेलवे ने अचानक इन 20 ट्रेनों को किया रद्द, ऐसे यात्र‍ियों को होगी मुश्‍क‍िल

May 16, 2022


नई दिल्ली: अगर आप भी इस बार गर्म‍ियों की छुट्ट‍ियों में ट्रेन से घूमने का प्‍लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके ल‍िए है. जी हां, रेलवे (Railway) ने यात्रियों के लिए अचानक मुसीबत पैदा कर दी है. इंड‍ियन रेलवे (Indian Railways) ने 17 मई से 8 जून के बीच 20 से अधिक ट्रेनों को रद्द कर द‍िया है और चार से अधिक ट्रेनों के समय और रूट में बदलाव किया है.

हजारों यात्र‍ियों को होगी मायूसी
रेलवे के इस फैसले से उन लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा, जिन्होंने लंबी-लंबी लाइन लगाकर रिजर्वेशन कराया और ये ट्रेन रद्द कर दी गई. रेलवे के अचानक आए इस फैसले से ढेर सारे यात्री मायूस हो गए हैं. रेलवे ने गोंडा के रास्ते मुंबई, दिल्ली, जम्मूतवी, अहमदाबाद, चंडीगढ़, डिब्रूगढ़ सहित अहम स्टेशनों की ओर जाने वाली कई ट्रेनें लंबी अवधि के लिए रद्द कर दी हैं.

कुछ ट्रेनों का रूट बदला जाएगा
पूर्वोत्तर रेलवे गोंडा स्टेशन की यार्ड रिमाडलिंग के लिए नॉन इंटरलाकिंग करेगा. इस कारण गोरखपुर के रास्ते लखनऊ की ओर आने वाली अधिकांश ट्रेनें 17 मई से 8 जून तक निरस्त रहेंगी. कुछ ट्रेनों का रूट बदला जाएगा और कई ट्रेनें बीच रास्ते रोकी जाएंगी.


इन ट्रेनों को क‍िया गया रद्द
गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस, ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस, लखनऊ जंक्शन-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, पाटलिपुत्र-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस, गोरखपुर-आनंद विहार हमसफर एक्सप्रेस, आनंद विहार टर्मिनस -गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस, बरौनी-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस, लखनऊ जंक्शन-बरौनी एक्सप्रेस, ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस, बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस, छपरा कचहरी-गोमतीनगर एक्सप्रेस, गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस ये तमाम ट्रेन इस कारण 17 मई से आठ जून तक निरस्त रहेंगी.

चार घंटे तक देरी से चलेंगी ये ट्रेनें
गोरखपुर पनवेल एक्सप्रेस 17 से 30 मई तक, गोरखपुर-बांद्रा एक्सप्रेस 18 व 25 मई को, गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस 21 व 28 मई को दो घंटे, गोरखपुर-हिसार गोरखधाम एक्सप्रेस, सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस, चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ टाउन एक्सप्रेस, बरौनी-बांद्रा अवध एक्सप्रेस, यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस, नई दिल्ली-दरभंगा बिहार संपर्कक्रांति एक्सप्रेस एक से आठ जून के बीच अलग-अलग दिन पर चार घंटे तक देरी से चलेगी. इसके साथ ही ग्वालियर से 18 मई से आठ जून तक चलने वाली ग्वालियर-बलरामपुर सुशासन एक्सप्रेस लखनऊ में, अहमदाबाद से 21 मई से चार जून तक चलने वाली अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस गोमतीनगर स्टेशन पर निरस्त रहेंगी.

Share:

रोहित-विराट की खराब फॉर्म पर गांगुली का बड़ा बयान, T20 WC को लेकर कह दी ये बात

Mon May 16 , 2022
नई दिल्ली: आईपीएल 2022 (IPL 2022) में भारतीय टीम के 2 सुपरस्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) के खराब फॉर्म सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. सीजन 15 में दोनों ही खिलाड़ी लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. आईपीएल के बाद इसी साल भारत को टी20 वर्ल्ड […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved