नई दिल्ली। ट्रेनों में आग लगने की घटनाओं को देखते हुए रेलवे सख्त हो गया है। सभी स्टेशनों पर रेलवे सुरक्षा बल गहन जांच कर रहा है। विशेषकर ज्वलनशील पदार्थों पर निगाहें हैं, ताकि किसी तरह की आग की घटना पर काबू पाया जा सके। इसके लिए डॉग स्क्वायड की तैनाती रेलवे स्टेशनों पर की गई हैं। लोगों की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने को ज्वलनशील पदार्थों की रोकथाम के लिए अभियान चलाया गया है। इसकी रोकथाम के लिए रेलवे सुरक्षा बल अन्य विभागों के साथ तालमेल बिठाकर चेकिंग कर रहा है। बैगेज स्कैनर मशीन पर प्रशिक्षित स्टाफ की तैनाती की गई है।
सीसीटीवी रूम से सामान की निगरानी की जा रही है। पटाखों व अन्य ज्वलनशील पदार्थ वाले बैग का पता लगाने के लिए डॉग स्कवायड की भी मदद ली जा रही है। उद्घोषणा के माध्यम से यात्रियों को ज्वलनशील सामग्री ले जाने के खतरों के बारे में जागरूक किया जा रहा है। ट्रेन अनुरक्षण दल संदिग्ध व्यक्तियों व ज्वलनशील पदार्थ होने की आशंका पर विशेष निगरानी रख रहे हैं।
यात्री को बैग में पटाखे ले जाते पकड़ा
अभियान के तहत बृहस्पतिवार को पूर्वाह्न 11:45 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बैगज स्केनर मशीन पर तैनात स्टाफ ने विमल कुमार नामक यात्री के बैग से पटाखे वाला बैग पकड़ा। वह ट्रेन संख्या 12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस से राजेंद्र नगर जाने के लिए नई दिल्ली स्टेशन पर पहुंचा था। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि पटाखों को जब्त कर कार्रवाई की जा रही है। ट्रेन से ज्वलनशील पदार्थ साथ ले जाना प्रतिबंधित भी है। पकड़े जाने पर संलिप्त व्यक्ति के विरुद्ध नियमानुसार उचित कार्रवाई की जाती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved