img-fluid

यूक्रेन से लौट रहे छात्रों के लिए रेलवे ने शुरू की विशेष सुविधा

March 03, 2022


नई दिल्ली । यूक्रेन से लौट रहे (Returning from Ukraine) छात्रों के लिए (For Students) रेलवे (Railway) ने विशेष सुविधा (Special Facility) शुरू की (Started) है। उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने यूक्रेन से भारत लौटे छात्रों की मदद के लिए दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट टर्मिनल-3 (Delhi’s Indira Gandhi Airport Terminal-3) पर रेलवे आरक्षण (Railway Reservation) के विशेष काउंटर (Special Counter) बनाये है, जहां ये एयरपोर्ट पहुंचे छात्र सीधे कन्फर्म टिकट बुक कर सकते हैं।


उत्तर और पश्चिमी मध्य रेलवे ने यूक्रेन से भारत लौटे छात्रों की मदद के लिए दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट टर्मिनल-3 और मुंबई एयरपोर्ट पर ये विशेष रेल आरक्षण काउंटर बनाये हैं। यहां से यात्री सीधे अपने गृह राज्य का टिकट लिया जा सकता है। इन काउंटरों से छात्रों को बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के कंफर्म टिकट उपलब्ध होगा।

दरअसल यूक्रेन-रूस के बीच युद्ध के कारण बिगड़े हालातों की गंभीरता को देखते हुए भारतीय छात्रों को वहां से जल्द से जल्द निकालने का प्रयास किया जा रहा है। केंद्र सरकार ने वहां फंसे छात्रों को देश में वापस लाने के लिए भारत सरकार की ओर से ऑपरेशन गंगा चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत अलग-अलग विमानों के जरिए छात्रों और भारतीय नागरिकों को वहां से वापस लाया जा रहा है। दरअसल यूक्रेन-रूस जैसे देशों में मेडिकल की पढ़ाई के लिए उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, राजस्थान जैसे राज्यों से छात्र जाते हैं, ऐसे में करीब 20,000 छात्र इन हालातों के बीच में यूक्रेन में फंसे हुए हैं जिसमें से करीब 14,000 छात्रों को लाया जा चुका है।

इसी बीच रेलवे ने भी भारत लौटे छात्रों की मदद की पहल की है। दिल्ली व मुंबई एयरपोर्ट पर एक विशेष रेल आरक्षण काउंटर बनाये गए हैं। एयरपोर्ट पर बने इस रेल आरक्षण काउंटर से अलग-अलग राज्यों की ओर से कन्फर्म रेलवे टिकट छात्रों को उपलब्ध कराई जा रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर भारत लौटे छात्रों का हौसला और मनोबल बढ़ाने के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उनका स्वागत करने पहुंचे थे साथ ही छात्रों से मुलाकात भी की, इस दौरान अपने बच्चों के सकुशल भारत लौटने पर उनके परिवारों ने केंद्र सरकार और विदेश मंत्रालय का शुक्रिया भी अदा किया।

इसको लेकर उत्तर रेलवे की ओर से यह जानकारी दी गई कि यूक्रेन से सकुशल भारत लौटे सभी छात्रों को यह सुविधा दी जा रही है। उनके लिए एयरपोर्ट पर ही रेलवे आरक्षण सुविधा काउंटर शुरू किया गया है, जहां से छात्र एयरपोर्ट से ही इस काउंटर से टिकट ले सकते हैं, भारतीय रेलवे इन छात्रों को लेकर खुद निगरानी रख रहा है। एयरपोर्ट पर इन छात्रों को अपने राज्यों तक पहुंचने में इधर-उधर न भटकना पड़े इसके लिए ये सुविधा शुरू की गई है।

Share:

यूक्रेन के तेल डिपो पर रुस का कब्जा, जेलेंस्की ने दी कड़ी चेतावनी

Thu Mar 3 , 2022
कीव। यूक्रेन और रूस (Ukraine and Russia) के बीच युद्ध (War) लगातार तेज हो रहा है, आज इस युद्ध का आठवां दिन है, रूस की सेना ने राजधानी कीव (Kyiv) और दूसरे बड़े शहर खारकीव में भारी तबाही मचाई है। कई जगहों पर रिहाइशी इलाकों और अस्पतालों (Hospitals) पर भी भारी बमबारी की गई। वहीं […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved