नई दिल्ली । रेलवे ने बीते मंगलवार को दिल्ली में किसान आंदोलन के कारण स्टेशनों तक नहीं पहुंच सके यात्रियों को टिकट का पूरा पैसा वापस करने की घोषणा की है।
उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने कहा कि जो यात्री किसान आंदोलन के कारण दिल्ली क्षेत्र के स्टेशनों तक पहुंचकर ट्रेनों को नहीं पकड़ सके, ऐसे यात्रियों से अनुरोध है कि वे आज टीडीआर (टिकट जमा रसीद) और ई टिकट के लिए ई टीडीआर के माध्यम से रात 9 बजे तक दिल्ली क्षेत्र के सभी स्टेशनों से प्रस्थान करने वाली सभी ट्रेनों में पूरा पैसा वापस लेने के लिए आवेदन करें।
उन्होंने कहा कि नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, निजामुद्दीन, आनंद विहार, सफदरजंग, दिल्ली सराय रोहिल्ला आदि दिल्ली क्षेत्र के सभी स्टेशनों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलनरत किसानों ने आज दिल्ली में ट्रैक्टर रैली निकाली। इस बीच किसानों और पुलिस के बीच कई जगह हिंसक झड़प की खबरें और किसानों की अनियंत्रित भीड़ के कारण दिल्ली में जाम की स्थिति बन गई। सड़क मार्ग ही नहीं बल्कि दिल्ली में 12:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक लगभग 2 घंटे तक रेल सेवाएं भी बाधित रही।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved