img-fluid

80 रेलवे स्टेशनों पर रेलवे की वन स्टेशन-वन प्रोडक्ट योजना को मिलेगी जगह

May 13, 2022

रजिस्ट्रेशन के माध्यम से कोई भी संस्था या स्वसहायता समूह अपने प्रोडक्ट बेच सकेगा
इंदौर। रेलवे (railway) द्वारा स्थानीय स्तर पर तैयार किए गए प्रोडक्ट (product) को बढ़ावा देने के लिए वन स्टेशन-वन प्रोडक्ट (one station-one product) योजना शुरू की गई है। इसके लिए रतलाम मंडल (atlam division)  के 80 रेलवे स्टेशनों का चयन किया गया है। यहां कोई भी संस्था या व्यक्ति अपने प्रोडक्ट को बेच सकता है।


कई बड़े स्टेशनों (big stations) पर अभी इस तरह के उत्पाद बेचना शुरू कर दिए हैं। 2022-23 में ही वन स्टेशन-वन प्रोडक्ट को पायलट प्रोजेक्ट के तहत शुरू किया गया था। इसका उद्देश्य स्टेशन के आसपास के स्थानीय उत्पाद को प्रमोट करना था। 15 दिवसीय इस पायलट प्रोजेक्ट (pilot project) को 25 मार्च को शुरू किया गया था। अब इसे फिर से बढ़ाया गया है। पूरे भारतीय रेलवे (indian railway) में 5 हजार स्टेशनों का चयन किया गया है। इसमें रतलाम मंडल के 80 स्टेशन शामिल हैं। यहां स्वयंसहायता समूह या स्थानीय संगठन द्वारा अपने उत्पाद बेचे जा सकते हैं। 15 दिन के लिए 1 हजार रुपए का रजिस्ट्रेशन शुल्क रखा गया है।

Share:

इंदौर भभका, लू और लपट से जन-जीवन भी हलाकान

Fri May 13 , 2022
गर्मी ने तोड़े पिछले कई सालों के रिकॉर्ड, सुबह से लेकर रात तक चैन नहीं, उमस भी कई गुना बढ़ी इंदौर। इस बार गर्मी सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ने पर आमादा है। कल दिन का अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री दर्ज हुआ, वहीं मौसम विभाग ने अगले चार-पांच दिनों में इसी तरह गर्मी के कहर की जानकारी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved