img-fluid

12 करोड़ रुपए की लागत से रेलवे का नया 3 मंजिला भवन हुआ तैयार

December 20, 2021

  • ग्राउंड फ्लोर पर टिकट विंडो, यात्री प्रतीक्षालय और फूड प्लाजा
  • मौजूदा टिकट विंडो और यात्री प्रतीक्षालय नए भवन में शिफ्ट होंगे

उज्जैन। रेलवे द्वारा स्टेशन परिसर में 12 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा तीन मंजिला भवन तैयार हो रहा है। इसका पूरा काम इस महीने के अंत तक होने की बात कही जा रही है। नए तीन मंजिला रेलवे के भवन में ग्राउंड फ्लोर पर यात्रियों की सुविधा के लिए टिकट विंडो, यात्री प्रतीक्षालय और फूड प्लाजा जैसी सुविधाएँ रहेंगी, जबकि फस्र्ट फ्लोर पर विभाग के कार्यालय आदि रहेंगे। मौजूदा टिकट विंडो और यात्री प्रतीक्षालय जल्द नए भवन में शिफ्ट होंगे। रेलवे के डीआरएम विनीत गुप्ता ने बताया कि स्टेशन परिसर में 12 करोड़ की लागत से रेलवे के 3 मंजिला नवीन भवन का निर्माण कार्य अंतिम चरणों में पहुँच गया है। शेष काम इस महीने के अंत तक पूरे कर लिए जाएँगे। तीन मंजिला भवन को धार्मिक शहर उज्जैन की पहचान तथा यहाँ आने वाले यात्रियों को इसका अनुभव हो इसके अनुरूप बनाया गया है।


भवन के सामने वाले हिस्से में बड़ा शिवलिंग बनाया गया है, वहीं भवन की छत को मंदिर के शिखर जैसा आकार दिया गया है ताकि बाहर से आने वाले यात्रियों को ट्रेन से उतरते ही इस बात का अनुभव हो कि वे महाकाल की नगरी में आ गए हैं। उन्होंने कहा कि तीन मंजिला भवन में यात्रियों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखकर व्यवस्थाएँ की गई है। इसमें ग्राउंड फ्लोर पर यात्रियों की सुविधा के लिए प्रतीक्षालय, फूड प्लाजा और टिकट विंडो आदि बनाए गए हैं। जबकि फस्र्ट फ्लोर पर विभाग के कार्यालय व रूम बनाए गए हैं। सेकंड फ्लोर पर अधिकारियों के लिए रिटायरिंग रूम और कांफ्रेंस हाल का निर्माण किया गया है। डीआरएम श्री गुप्ता ने बताया कि नए भवन का कार्य पूर्ण होने के बाद स्टेशन के मौजूदा यात्री प्रतीक्षालय और टिकट विंडो को नए भवन में शिफ्ट किया जाएगा। यात्रियों की सुविधा के लिए यहाँ पहले ही चलित सीढिय़ाँ और प्लेटफार्म पर लिफ्ट लगाने का काम पूरा हो चुका है।

Share:

टाटा कंपनी पर अधिकारी मेहरबान..2019 में कार्य पूरा होना था दो साल बाद अभी तक नहीं हुआ

Mon Dec 20 , 2021
उज्जैन। शिप्रा शुद्घिकरण और शहर को खुले नाले-नालियों से मुक्ति दिलाने के लिए नगर निगम ने चार साल पहले टाटा प्रोजेक्ट्स कंपनी को शहर में भूमिगत सीवरेज लाइन बिछाने का ठेका दिया था। अनुबंध किया था कि कंपनी दो साल में 439 किलोमीटर भूमिगत सीवरेज पाइपलाइन बिछाएगी और सुरासा में 92.5 मिलियन लीटर पर डे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved