नई दिल्ली. कोरोना काल में चुनौतियों के बावजूद भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है. रेलवे ने पिछले 10 महीने (सितंबर 2020 से जून 2021) में अब तक की सबसे अधिक माल ढुलाई का रिकॉर्ड बनाया है. रेलवे ने जून 2021 में 112.65 मिलियन टन माल की ढुलाई की, जो जून 2019 (101.31 मिलियन टन) की तुलना में 11.19 फीसदी ज्यादा है. जून 2020 (93.59 मिलियन टन) की तुलना में जून 2021 में ढुलाई 20.37 फीसदी अधिक रही है.
रेलवे की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कोरोना चुनौतियों के बावजूद भारतीय रेलवे ने जून 2021 में आय और माल ढुलाई में तेजी को बरकरार रखा है. जून 2021 के दौरान ढुलाई की गई महत्वपूर्ण वस्तुओं में 50.03 मिलियन टन कोयला, 14.53 मिलियन टन लौह-अयस्क, 5.53 मिलियन टन कच्चा लोहा और तैयार स्टील, 5.53 मिलियन टन खाद्यान्न, 4.71 मिलियन टन उर्वरक, 3.66 मिलियन टन खनिज तेल शामिल हैं.
Highest Ever Freight Loading: Railways has recorded highest ever freight loading for 10 consecutive months from September 2020 to June 2021
Freight loading in June 2021 was 112.6 mn tonnes, 20% higher compared to June 2020 & 11% higher than June 2019.
📖 https://t.co/8tBD3g9BFt pic.twitter.com/mGuHpqWfDn
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) July 2, 2021
जून के महीने में हुई 11,186 करोड़ रुपये की कमाई
इसके अलावा इसमें 6.59 मिलियन टन सीमेंट (क्लिंकर को छोड़कर) और 4.28 मिलियन टन क्लिंकर शामिल है. जून 2021 के महीने में, भारतीय रेलवे ने माल ढुलाई से 11,186.81 करोड़ रुपये की आय अर्जित की, जो जून 2020 की तुलना में 26.7 फीसदी ज्यादा (8,829.68 करोड़ रुपये) और जून 2019 की तुलना में 4.48 फीसदी ज्यादा (10,707.53 करोड़ रुपये) है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved