नई दिल्ली। भारतीय रेल ने कोविड से उपजी चुनौतियों के बावजूद पिछले साल की तुलना में इस वर्ष माल ढुलाई से 5.28 करोड़ रुपये अधिक कमाए हैं।
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन (सीआरबी) विनोद कुमार यादव ने कहा कि इस साल 19 अगस्त को रेलवे का कुल माल लदान 3.11 मिलियन टन था जो पिछले साल की इसी तारीख के (2.97 मिलियन टन) की तुलना में अधिक रहा। भारतीय रेलवे ने इस माल ढुलाई से 306.1 करोड़ रुपये की कमाई की जो कि पिछले वर्ष की इसी तारीख अर्थात 19 जुलाई को हुई 300.82 करोड़ रुपये की कमाई की तुलना में 5.28 करोड़ रुपए अधिक है।
उन्होंने कहा कि 19 अगस्त तक पिछले वर्ष की समान अवधि के 53.65 मिलियन टन के मुकाबले कुल माल लदान अधिक होकर 57.47 रहा। 19 अगस्त तक भारतीय रेल ने माल ढुलाई से 5461.21 करोड़ रुपये की कमाई की जो कि पिछले वर्ष की समान अवधि में हुई 5435.31 करोड़ रुपये की कमाई की तुलना में 25.9 करोड़ रुपये अधिक है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved