नई दिल्ली (New Delhi)। नॉर्दर्न रेलवे (Northern Railway) ने पैसेंजरों की सुविधा के लिए 8 नई ट्रेनें शुरू कर रहा है। वहीं, 23 ट्रेनों के रूट का विस्तार किया गया है। इसके अलावा 5 ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी बढ़ाई गई है। 7 ट्रेनों के टर्मिनल में बदलाव भी किया गया है। 22 ट्रेनों के नंबर बदले गए हैं, जबकि एक स्टेशन और एक ट्रेन के नाम में भी बदलाव किया गया है। नॉर्दर्न रेलवे के अनुसार हुबली-हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट एक्सप्रेस हफ्ते में एक दिन चलेगी। जिसकी शुरुआत 14 अक्टूबर से की जाएगी। वहीं, वंदे भारत एक्सप्रेस को हफ्ते में 6 दिन चलाया जाएगा, जो दिल्ली से चलकर अब अंदौरा जाएगी। यह 19 अक्टूबर से शुरू होगी। अन्य 6 ट्रेनों के परिचालन पहले ही शुरू हो चुकी है।
13 ट्रेनों के स्टॉपेज का ट्रायल
दिल्ली जंक्शन-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस का स्टॉपेज टांडा उरमार भी कर दिया गया है। जो 15 अक्टूबर से मान्य होगा। इसी प्रकार दिल्ली हरिद्वार एक्सप्रेस अब खतौली में भी 24 नवंबर से रुकेगी। वहीं, प्रयागराज से उधमपुर जाने वाली ट्रेन अब प्रयागराज की जगह सूबेदारगंज से खुलेगी, जो 5 नवंबर से शुरू होगी। इसी प्रकार जोधपुर वाराणसी अब वाराणसी सिटी से खुलेगी। यह 21 अक्टूबर से नए बदलाव के तहत चलेगी। इसी तरह रेलवे ने 22 ट्रेनों के नंबर में भी बदलाव किया है।
वहीं, उधमपुर स्टेशन का नाम पर अब शहीद कैप्टन तुषार महाजन कर दिया गया है, जबकि अयोध्या कैंट-दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन का नाम अब अयोध्या कैंट-दिल्ली अयोध्या एक्सप्रेस कर दिया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved