• img-fluid

    रेलवे ने कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए.. ट्रेनों में भीड़

  • January 14, 2022

    • कोरोना के मामले बढऩे के बाद लोग लौट रहे हैं
    • 12 जोड़ी ट्रेनों में रेलवे ने जोड़ा सेकंड एसी कोच-रतलाम मंडल की 8 ट्रेनें शामिल

    उज्जैन। महू-इंदौर से उज्जैन होकर विभिन्न स्टेशनों तक चलने वाली कुछ ट्रेनों में रेलवे विभाग ने अतिरिक्त कोच लगाने की घोषणा की है। इन अतिरिक्त कोचों को लगाने का सिलसिला 16 व 17 जनवरी से शुरू होगा। रेल अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। स्टेशन प्रबंधक मुकेश जैन के अनुसार जिन ट्रेनों में अतिरिक्त कोचों को लगाया जाएगा उनमें से अधिकांश में यात्रियों की भीड़ अधिक रहती है और अतिरिक्त कोच लगने से यात्रियों को यात्रा करने में सुविधा ही होगी। कौन सी ट्रेनों में कब से लगेंगे अतिरिक्त कोच: मुंबई सेंट्रल से चलने वाली गाड़ी संख्या 12961 में 17 जनवरी से 16 फरवरी तक तथा इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12962 में 18 जनवरी से 17 फरवरी तक सेकंड एसी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा। गाड़ी संख्या 12919 में 15 जनवरी से 14 फरवरी तक तथा श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा से चलने वाली गाड़ी संख्या 12920 में 17 जनवरी से 16 फरवरी तक सेकंड एसी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा।


    इसी तरह डॉ. आंबेडकर नगर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12923 में 18 जनवरी से 15 फरवरी तक तथा नागपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12924 में 19 जनवरी 15 फरवरी सेकंड एसी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा। वहीं डॉ. आंबेडकर से चलने वाली गाड़ी संख्या 19305 में 20 जनवरी से 17 फरवरी तक सेकंड एसी का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा। 19301 डा. आंबेडकर नगर (महू)-यशवंतपुर एक्सप्रेस में 16 जनवरी से और 19302 यशवंतपुर-डॉ. आंबेडकर नगर (महू) एक्सप्रेस में 18 जनवरी से सेकंड एसी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा। 20932 इंदौर-कोच्चुवेली एक्सप्रेस में 18 जनवरी से और 20931 कोच्चुवेली-इंदौर एक्सप्रेस में 21 जनवरी से सेकंड एसी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा। 19337 इंदौर-दिल्ली सरायरोहिल्ला एक्सप्रेस में 16 जनवरी से और 19338 दिल्ली सरायरोहिल्ला-इंदौर एक्सप्रेस में 17 जनवरी से सेकंड एसी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा। रेलवे ने 12 जोड़ी ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़े हैं। इनमे इंदौर से चलने वाली 4 जोड़ी ट्रेनें शामिल हैं। रेलवे प्रवक्ता खेमराज मीणा के अनुसार इंदौर-मुंबई अवन्तिका एक्सप्रेस में एक सेकंड एसी कोच 17 जनवरी से 16 फरवरी तक तो महू से वैष्णोदेवी के बीच चलने वाली मालवा एक्सप्रेस में 15 जनवरी से 14 फरवरी के बीच एक सेकंड एसी कोच, महू-नागपुर एक्सप्रेस में भी 18 जनरी से 15 फरवरी तक एक सेकंड एसी तो महू से कामाख्या एक्सप्रेस में भी सेकंड एसी कोच 20 जनवरी से 17 फरवरी तक लगाया जाएगा। इसके अलावा मुंबई-ओखा, ओखा-सोमनाथ, मुंबई सेंट्रल-एकता नगर एक्सप्रेस, भुज-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस, भावनगर टर्मिनस-बांद्रा टर्मिनस, बांद्रा टर्मिनस-वेरावल एक्सप्रेस, अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस, अहमदाबाद-वाराणसी में भी एक सेकंड एसी कोच जोड़़ा गया है।

    Share:

    100 करोड़ की शासकीय भूमि मुक्त कराई

    Fri Jan 14 , 2022
    उज्जैन। बडऩगर स्थित शासकीय भूमि रकबा 5.737 हेक्टेयर लगभग 27 बीघा जमीन जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 100 करोड़ है, पर से अतिक्रमण हटाते हुए शासन के पक्ष में कब्जा लिया ले लिया गया है। उक्त भूमि पूर्व में सक्षम न्यायालय के द्वारा शासकीय घोषित की गई थी। उक्त भूमि से कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved