img-fluid

ISRO के बाद अब रेलवे करेगा बड़ा कमाल, भारत को जल्द मिल सकती है हाइड्रोजन ट्रेन

October 02, 2024

नई दिल्‍ली । चांद (Moon) पर पहुंचने वाले चुनिंदा देशों की एलीट सूची (Elite List) में शामिल हो चुका भारत (India) अब रेलवे क्षेत्र (Railway Sector) में भी कमाल करने की तैयारी में है। खबर है कि देश को जल्द ही हाइड्रोजन ट्रेन (Hydrogen Train) की सौगात मिल सकती है। खास बात है कि इस खास ट्रेन का संचालन करने वाले दुनिया में सिर्फ 4 देश ही हैं। कहा जा रहा है कि इससे नेट जीरो कार्बन एमीशन का लक्ष्य हासिल करने में भी मदद मिल सकती है।

खबर है कि हाल ही में भारतीय रेलवे ने मौजूदा DEMU यानी डीजल इलेक्ट्रिक मल्टिपल यूनिट ट्रेनों में हाइड्रोजन फ्यूल सेल को दोबारा फिट करने के लिए पायलट प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है। खास बात है कि हाइड्रोजन ईंधन से ट्रेन चलाने वाला भारत पांचवा देश बन जाएगा। अब तक इस तरह की ट्रेनें जर्मनी, फ्रांस, स्वीडन और चीन में संचालित हो रही हैं।


किस रूट पर दौड़ेगी हाइड्रोजन ट्रेन
एक रिपोर्ट के अनुसार, हाइड्रोजन ईंधन वाली ट्रेन का पहला प्रोटोटाइप दिसंबर 2024 में हरियाणा के जींद-सोनीपत सेक्शन में दौड़ेगा।

रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने बताया है कि हाइड्रोजन ट्रेन के लिए तय हेरिटेज रूट्स में मथेरन हिल रेलवे, दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे, काल्का-शिमला रेलवे, कांगड़ा घाटी और नीलगिरी माउंटेन रेलवे की योजना बनाई है। उन्होंने कहा है कि ट्रायल सफलतापूर्वक पूरे होने के बाद ये मार्ग अगले 3 सालों में शुरू हो जाएंगे, जो भारत की समृद्ध सांस्कृतिक और प्राकृतिक विरासत को दिखाएंगे।

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रोटोटाइप ट्रेन को लेकर चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में काम जारी है। खबर है कि ट्रायल के बाद रेलवे हाइड्रोजन फॉर हेरिटेज पहल के तहत 35 हाइड्रोजन ट्रेनें लाएगा। रेलवे ने हर ट्रेन के लिए 80 करोड़ रुपये निवेश करने और 70 करोड़ रुपये इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के लिए खर्च करने की योजना बनाई है।

Share:

बागेश्वर बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बयान पर भड़के मौलाना शहाबुद्दीन

Wed Oct 2 , 2024
मुंबई। बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री  (Dhirendra Krishna Shastri) अपने बयान को लेकर एक बार फिर चर्चा में हैं। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) ने सवाल उठाया है कि क्यों सिर्फ हवस के पुजारी शब्द का इस्तेमाल किया जाता है, हवस के मौलवी नहीं। उन्होंने कहा मुस्लिम मौलवियों की कभी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved