• img-fluid

    थर्टी फस्र्ट के लिए कई ट्रेनों में रेलवे ने अलग से कोच बढ़ाए

  • December 28, 2021

    • उज्जैन के यात्रियों को मिलेगी सुविधा-छुट्टियों के लिए रेलवे ने की घोषणा

    उज्जैन। रेल प्रशासन ने आज से कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त कोच बढ़ा दिए हं। इससे जिन ट्रेनों में कोच बढ़ाए गए है उसमें उज्जैन स्टेशन आने वाले यात्रियों को ओर अधिक सुविधा प्राप्त हो सकेगी। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इंदौर से उज्जैन होकर उदयपुर सिटी तक जाने वाली ट्रेन में सेंकड एसी का एक डिब्बा और थर्ड एसी का एक डिब्बा कल से ही बढ़ा दिया गया है वहीं आज उदयपुर से उज्जैन होकर इंदौर तक जाने वाली इसी ट्रेन में भी दो डिब्बों को बढ़ा दिया गया है। रेल अधिकारियों के अनुसार दिसंबर के अंतिम दिनों के साथ ही नये वर्ष में यात्रियों की संख्या अधिक रहती है इसे देखते हुए ही अतिरिक्त कोच बढ़ाए गए है।


    इन ट्रेनों में भी बढ़ाए गए अतिरिक्त कोच रेल अधिकारियों ने बताया कि इंदौर उदयपुर ट्रेन के अलावा जिन अन्य ट्रेनों में कोच बढ़ाए गए है उनमें ये ट्रेनें शामिल रहेगी। गाड़ी संख्या 19333/19334, इंदौर-बीकानेर-इंदौर ट्रेन के सेकंड एसी का एक डिब्बा और थर्ड एसी का एक डिब्बा बढ़ाया जा रहा है। ट्रेन में डिब्बों की संख्या में ये बदलाव इंदौर से 1 जनवरी से और बीकानेर से 2 जनवरी से होगा। गाड़ी संख्या 09721/09722, जयपुर-उदयपुर सिटी-जयपुर स्पेशल ट्रेन में आज एक द्वितीय शयनयान और 2 द्वितीय साधारण श्रेणी के डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। गाड़ी संख्या 12996/12995, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर ट्रेन में अजमेर से आज और बान्द्रा टर्मिनस से 29 दिसंबर को एक द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोत्तरी रहेगी। इसी तरह से गाड़ी संख्या 22475/22476, हिसार-कोयम्बटूर-हिसार ट्रेन में हिसार से कल 29 दिसंबर को और कोयम्बटूर से 1 जनवरी को एक थर्ड एसी के डिब्बे की अतिरिक्त रूप से बढ़ोत्तरी की जाएगी।

    Share:

    इमरान के मंत्री बोले- भ्रष्टाचार से नहीं निपट रही सरकार, प्रधानमंत्री की बढ़ेंगी मुश्किलें

    Tue Dec 28 , 2021
    कराची। पाक में इमरान सरकार के बड़बोले मंत्री शेख राशिद ने इस बार अपने ही प्रधानमंत्री की मुश्किलों को बढ़ाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सरकार भ्रष्टाचार से निपटने में नाकाम रही है। राशिद का यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब पाकिस्तान की विपक्षी पार्टियां संघीय सरकार के खिलाफ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved