नई दिल्ली। बीती साल कोरोना संकट (Corona Pandemic) के दौरान शहर से पलायन करने वालों को आने-जाने के दौरान बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा था। इस बार लोग शहरों से लोग तेजी से अपने घरों की तरफ लौट रहे हैं। दूसरी लहर के बढ़ते मामलों के बीच रेल यात्रियों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। इसको देखते हुए रेलवे ने अगले दो महीने का प्लान तैयार कर लिया है।
दरअसल देशव्यापी लॉकडाउन के डर और कई लोगों का काम छिन जाने के कारण प्रवासी मजदूर तेजी से पलायन कर रहे हैं। इस बीच अप्रैल और मई महीने के लिए रेलवे ने 330 अतिरिक्त ट्रेन चलाने का फैसला किया है जो 674 अतिरिक्त ट्रिप लेगी। जिन रूट्स पर ज्यादा डिमांड है, वहां रेल सर्विस बढ़ाई जाएगी। इंडियन रेलवे की तरफ से इस समय 1514 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। 5387 सब-अर्बन ट्रेनों का भी संचालन किया जा रहा है। रेलवे की तरफ से 984 पैसेंजर ट्रेन और 28 स्पेशल ट्रेन, क्लोन ट्रेन के रूप में चलाई जा रही है।
रेलवे की तरफ जिन 330 अतिरिक्त ट्रेन की घोषणा की गई उनमें से सेंट्रल रेलवे की तरफ से 143 ट्रेन चलाई जाएगी जो 377 ट्रिप लेगी। वेस्टर्न रेलवे 154 अतिरिक्त ट्रेन चलाएगी जो 212 ट्रिप लेगी। नॉर्दर्न रेलवे 27 ट्रेन चलाएगी जो 27 ट्रिप लेगी, ईस्टर्न रेलवे 2 ट्रेन जो चार ट्रिप लेगी, नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे 9 ट्रेन 14 ट्रिप लेगी। नॉर्थ सेंट्रल रेलवे 1 ट्रेन चलाएगा जो 10 ट्रिप लेगी। साउथ वेस्टर्न रेलवे 3 ट्रेन चलाएगा जो 30 ट्रिप चलेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved