नई दिल्ली। भारतीय रेलवे की नेशनल ट्रेन एन्क्वायरी सिस्टम (NTES) की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार सोमवार को 124 ट्रेनों को पूरी तरह से जबकि 22 ट्रेनों को आंशिक तौर पर रद्द कर दिया। कैंसिल होने वाली वाली ट्रेनों में दिल्ली और यूपी समेत देश के कई रूटों पर चलने वाली ट्रेनें शामिल हैं।
रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in पर 18 जुलाई को सुबह 9 बजे तक के अपडेट के मुताबिक 11 ट्रेनों की टाइमिंग बदली गई है, जबकि 22 ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया गया है।
आपको बता दें कि भारतीय रेलवे की ओर से हर रोज कैंसिल या संशोधित रूट वाली ट्रेनों की लिस्ट जारी की जाती है। इस लिस्ट में अलग-अलग कारणों से कैंसिल, डायवर्ट और रिशेड्यूल ट्रेनों की जानकारी दी जाती है।
ऐसे में अगर आपको ट्रेन में सफर करना है तो आप भी भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर कैंसिल ट्रेनों की पूरी लिस्ट चेक कर सकते हैं। इसके अलावे आप NTES मोबाइल ऐप पर जाकर भी कैसिंल ट्रेनों, उनके रूट डायवर्ट और रिशेड्यूलिंग की जानकारी हासिल कर सकते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved