मुरादाबाद। रेल मंडल से गुजरने वाली ऋषिकेश-बांदीकुई पैसेंजर और हेमकुंट एक्सप्रेस समेत 80 ट्रेनों के समय में थोड़ा बदलाव किया गया है। हालांकि इन ट्रेनों में यात्रियों को स्पेशल ट्रेनों का किराया ही देना होगा। रेलवे बोर्ड या मंत्रालय स्तर से नए टाइम टेबल की आधिकारिक घोषणा हुई है। सभी रेल मंडलों ने अपने मंडल से गुजरने वाली ट्रेनों के समय में परिवर्तन का ब्योरा तैयार किया है।
इनमें से कई ट्रेनों का समय कई दिन पहले ही बदला जा चुका है। यात्रियों के लिए मंडल की इस नई समय सारणी में कोई राहत नहीं है। न ही ट्रेनों के नंबर के आगे से जीरो हटाया गया है और न ही कोविड से पहले की तरह किराया सामान्य किया गया है। स्पेशल के नाम पर यात्रियों से ज्यादा रुपये वसूलने का यह क्रम अभी भी बरकरार रहेगा। साथ ही सभी मेल एक्सप्रेस ट्रेनें आरक्षण के आधार पर ही चलेंगी। दैनिक रेल यात्रियों के लिए एमएसटी और क्यूएसटी भी इन ट्रेनों में लागू नहीं होंगी।
गौरतलब है कि मंडल में जो चार पैसेंजर ट्रेनें संचालित हो रही हैं केवल उनमें ही एमएसटी और क्यूएसटी लागू है। वहीं केवल मुरादाबाद स्टेशन की बात करें तो यहां से चलने वाली और यहां पर अपनी यात्रा पूर्ण करने वाली 10 ट्रेनों के समय में परिवर्तन हुआ है।
हमेशा के लिए रद्द हो गईं दो पैसेंजर ट्रेनें
रेलवे ने बुधवार को ट्रेनों के समय में बदलाव की सूचना के साथ दो पैसेंजर ट्रेनों के हमेशा के लिए रद्द होने की घोषणा भी की है। मुरादाबाद मंडल की ट्रेन संख्या 24041-42 दिल्ली-कोटद्वार पैसेंजर और ट्रेन संख्या 54471-72 हरिद्वार-ऋषिकेश पैसेंजर को हमेशा के लिए रद्द कर दिया गया है। इन नंबरों से अब दूसरी ट्रेनें संचालित की जाएंगी।
मुरादाबाद की इन ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव
ट्रेन नंबर वास्तविक नंबर कहां से कहां तक नया समय
04366 54312 मुरादाबाद-बरेली 07:30
04326 74304 मुरादाबाद-संभल 07.55
05365 55315 मुरादाबाद-रामनगर 09.15
05367 55309 मुरादाबाद-रामनगर 17:15
04302 64566 सहारनपुर-मुरादाबाद 09.20
04325 74303 संभल-मुरादाबाद 12.20
04365 54311 बरेली-मुरादाबाद 19.35
05354 55312 काशीपुर-मुरादाबाद 19.30
04331 74305 संभल-मुरादाबाद 20.45
05364 55304 काठगोदाम-मुरादाबाद 21.10
05366 55316 रामनगर-मुरादाबाद 23.30
नोट- इसके अलावा मंडल से गुजरने वाली कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों के समय में पांच से 10 मिनट का बदलाव हुआ है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved