• img-fluid

    Festive Special Train: त्योहारों पर रेलवे का यात्रियों को तोहफा, चलेंगी स्पेशल ट्रेन, यहां देखें टाइम टेबल

    October 29, 2021

    डेस्क: दिवाली, छठ पूजा के त्योहार के मद्देनजर और यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे की ओर से लगातार फेस्टिव स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है. वहीं, बढ़ती भीड़ को देखते हुए भी ट्रेनों की ट्रिप को बढ़ा दिया है. ताकि यात्री आरामदायक सफर कर सकें.

    दरअसल, त्योहारों के समय यात्रियों को ट्रेनों के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता था. लेकिन इस बार यात्रियों के लिए सफर को सरल कर दिया है. रेलवे की ओर से त्योहारों में यात्रियों की सुविधा के लिए बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर त्योहार स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है.

    मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने दी जानकारी
    उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के मुताबिक बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर (1 ट्रिप) में त्योहार स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है. इसमें ट्रेन की जानकारी इस प्रकार है-

    यहां देखें बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर (1 ट्रिप) का समय-

    1. गाड़ी संख्या (04705) – बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस त्योहार स्पेशल रेलसेवा
    7 नवंबर को बीकानेर से 4 बजकर 30 मिनट पर यह ट्रेन रवाना होते हुए, 8 नवंबर को 4 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी.


    2. गाड़ी संख्या (04706) – बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर त्योहार स्पेशल रेलसेवा
    यह ट्रेन 8 नवंबर को 5 बजकर 30 मिनट पर बान्द्रा टर्मिनस से रवाना होते हुए 9 नवंबर को 3 बजकर 15 मिनट पर बीकानेर पहुंचेगी.

    इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
    इस दौरान यह ट्रेन नोखा, नागौर, मेडता रोड, जोधपुर, लूनी, समदडी, मोकलसर, जालौर, मोदरान, मारवाड़ भीनमाल, रानीवाडा, धनेरा, भीलडी, पाटन, महेसाना, अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, वापी और बोरीवली स्टेशनों पर रुकेगी.

    यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन
    रेलवे की तरफ से यात्रियों की सुविधा के लिए पिछले दिनों कई ट्रेनों का संचालन किया जा चुका है. और आगे भी लगातार किया जा रहा है. त्योहारों के समय या छठ के लिए बिहार जाने वाले यात्रियों की सबसे ज्यादा संख्या होती है. जो छठ पूजा के लिए अपने घर जाते हैं.

    और त्योहारों के बाद भी आने वाले मुसाफिरों की संख्या उतनी ही ज्यादा होती है. इसलिए आगे तक रेलवे की ओर से फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों को चलाया जा रहा है. अगर आप भी त्योहारों में घर जाने का प्लान कर रहे हैं. तो बेहद जरूरी है आप अभी ही ट्रेनों का पूरा टाइम टेबल चेक कर लें.

    Share:

    गुरुग्राम में खुले में 'नमाज' का विरोध कर रहे कई लोग हिरासत में

    Fri Oct 29 , 2021
    गुरुग्राम । गुरुग्राम पुलिस (Gurugram Police) ने शुक्रवार को शहर के सेक्टर-12 इलाके से मुस्लिमों द्वारा खुले में नमाज अदा करने का विरोध कर रहे (Protesting against Namaz in the open) हिंदू संगठनों (Hindu organizations) के कई लोगों (Many people) को हिरासत में ले लिया (Detained) । प्रदर्शनकारी ‘जय श्री राम’ के नारे लगा रहे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved