नई दिल्ली । भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने स्क्रैप बिक्री में (In Scrap Sales) इस वित्तीय वर्ष 2022-23 (This Fiscal Year 2022-23) के पहले छह महीनों में (In Firdt 6 Months) ही 2582 करोड़ रुपये कमाए (Earned Rs. 2582 Crore) ।
इस सेल के जरिए भारतीय रेलवे ने सितंबर 2022 तक पिछले साल की तुलना में 2003 करोड़ रुपये की तुलना में कुल 2582 करोड़ रुपये की कमाई की है। ये कमाई पिछले वित्तीय वर्ष के मुकाबले 28.91 प्रतिशत अधिक है।
रेलवे के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए कबाड़ की बिक्री से आय का लक्ष्य 4400 करोड़ रुपए रखा गया है। 2021-22 में 3,60,732 मीट्रिक टन की तुलना में 2022-23 में 3,93,421 मीट्रिक टन लौह स्क्रैप का निपटान इस साल किया गया था।
2022-23 में 1751 वैगनों, 1421 कोचों और 97 इंजनों का निपटान किया गया है, जबकि वित्तीय वर्ष 2021-22 में सितंबर 2021 तक 1835 वैगनों, 954 कोचों और 77 इंजनों का निपटान किया गया था। भारतीय रेलवे ई-नीलामी के माध्यम से स्क्रैप सामग्री और बिक्री करता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved