• img-fluid

    रेलवे के स्वच्छता पखवाड़ा की पोल खुली, ट्रेन में मिली गंदगी-कचरा

  • September 17, 2023

    शिकायत करने के बावजूद यात्री होते रहे परेशान
    इंदौर। रतलाम रेल मंडल (Ratlam Railway Division) ने 16 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा (Swachhta Pakhwada) मनाने की शुरुआत की है और पहले ही दिन एक ट्रेन (Train) के यात्री (Passenger) कोच में फैली गंदगी से परेशान होते रहे। इस तरह पहले ही दिन अभियान की पोल खुल गई। मामला शनिवार को इंदौर से रवाना हुई लिंगमपल्ली हमसफर एक्सप्रेस (Lingampalli Humsafar Express) का है।


    ट्रेन के एस-2 कोच कचरे से भरी थैलियां पड़ी हुई थीं और जगह-जगह गंदगी फैली थी। कोच का फ्लोर साफ नहीं था। वहां झाड़ू-पोंछा नहीं किया गया था। देखने से साफ लग रहा था कि कोच में सफाई नहीं की गई है। बेसिन गंदे थे। शौचालय के आसपास गंदगी और बदबू आ रही थी, जिससे लोगों का सफर करना मुश्किल हो रहा था। ट्रेन में सफर कर रहे परिजनों ने जब वंदना महस्कर से संपर्क किया और गंदगी की शिकायत इंदौर कोचिंग डिपो के स्टाफ को की गई, तो वहां से जवाब मिला कि बारिश के कारण सफाई नहीं हो पाई है। सफाईकर्मी छुट्टी पर है। रतलाम में सफाई करवा देंगे।

    Share:

    कल कालीबिल्लौद से आएगी जनआशीर्वाद यात्रा, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम शामिल होंगे

    Sun Sep 17 , 2023
    इंदौर (Indore)। 6 सितम्बर से शुरू हुई इंदौर और देवास संभाग की जनआशीर्वाद यात्रा कल इंदौर आ रही है। पहले दिन यात्रा ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण करेगी। उसके बाद 20 तारीख को शहरी क्षेत्र में घूमेगी। ग्रामीण क्षेत्र की यात्रा में शामिल होने के लिए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस आ रहे हैं। चूंकि यह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved