• img-fluid

    रेलवे ने किया 396 ट्रेनों को रद्द, 10 ट्रेनों को रीशेड्यूल, 4 ट्रेनों के रूट्स डायवर्ट किए गए

  • January 17, 2022


    नई दिल्ली । रेलवे (Railway) के अनुसार सोमवार को 396 ट्रेनों (396 trains) को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया (Canceled) है, जबकि 10 ट्रेनों (10 trains) को रीशेड्यूल (Rescheduled) और 4 ट्रेनों (4 trains) के रूट्स डायवर्ट किए गए (Routes Diverted) हैं, जबकि कोहरे की वजह से दिल्ली पहुंचने वाली 5 ट्रेनें लेट रहीं।


    रेलवे ने सोमवार को सभी प्रभावित होने वाली ट्रेनों की लिस्ट अपडेट कर दी है। इस सूची के मुताबिक, 396 ट्रेनों को पूरी तरह रद्द कर दिया है, वहीं 18 ट्रेनों को आंशिक तौर पर रद्द किया गया है। कुछ ट्रेनों के रूट में बदलाव भी किए गए हैं। रेलवे ने दिल्ली, उत्तरप्रदेश, बिहार समेत कई अन्य राज्यों की 4 ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया है। जबकि 10 ट्रेनों को रीशेड्यूल भी किया गया है।

    रेलवे के अनुसार 24 जनवरी तक कई ट्रेनों को रद्द किया गया है। इनमें उत्तराटिया-परिवहन नगर-आलमबाग बाईपास लाइन और लखनऊ-आलमनगर खंड पर आलमनगर-परिवहन नगर मार्ग पर कम से कम 21 ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया गया है। उत्तर रेलवे की ओर से ट्वीट कर इस सम्बंध में जानकारी दी गई कि उत्तराटिया-परिवहन नगर-आलमबाग बाईपास लाइन और लखनऊ-आलमनगर खंड पर आलमनगर-परिवहन नगर (9.09 किमी) के दोहरीकरण के संबंध में प्री नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेनें रद्द करने का निर्णय लिया गया है।

    दरअसल उत्तर भारत में कोहरे का असर रेल सेवाओं पर भी देखने को मिल रहा है। हर रोज कई ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है, जबकि कई ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही हैं। कई ट्रेनों के रूट्स में बदलाव भी किया जाता है। रेलवे के अनुसार 4 ट्रेनों के रूट में सोमवार को बदलाव किया गया है। इनमें पटना जंक्शन-कोटा जंक्शन एक्सप्रेस, कोटा जंक्शन-पटना जंक्शन एक्सप्रेस, पलामू एक्सप्रेस और बनारस-संबलपुर ट्रेन शामिल हैं। इसके अलावा कोहरे के चलते दिल्ली पहुंचने वाली कई ट्रेनें लेट हैं। जिनमें विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन एक्सप्रेस तीन घंटे लेट और सिंगरौली-निजामुद्दीन एक्सप्रेस ढाई घंटे लेट है, विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन करीब 2.20 घंटे जबकि, हैदराबाद-नई दिल्ली एक्सप्रेस 2 घंटे लेट रही।

    Share:

    18 साल के लड़के ने 3 दिन तक किया 14 साल की लड़की का ट्रक में रेप, हत्या कर चंबल में फेंकी लाश

    Mon Jan 17 , 2022
    ग्वालियर। ग्वालियर (Gwalior) में दिल दहलाने वाला मामला आया सामने, जहा एक किशोर ने नाबालिग के साथ (Minor Girl Raped) तीन दिन तक ट्रक (Truck) में रेप किया। जिसके बाद जैसी ही पुलिस को खबर लगी वैसे ही उसने लड़की का गला घोंट दिया और लाश चंबल नदी में फेंक दिया। आरोपी किशोर अब पुलिस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved