• img-fluid

    रेलवे का बड़ा फैसला, अब 120 दिन नहीं केवल इतने दिन पहले ही करा सकेंगे सीट रिजर्वेशन

  • October 17, 2024

    नई दिल्ली। दिवाली (Diwali) से पहले रेलवे ने ट्रेन टिकट में कालाबाजारी (Black marketing in train tickets) को रोकने के लिए एक नियम में बड़ा बदलाव किया है। गुरूवार को एक अहम निर्णेय लेते हुए, रेलवे ने एडवांस में टिकट बुकिंग (Booking tickets in advance) करने वालों की समय सीमा कम कर दी है। 1 नवंबर से यात्री अब 120 दिन के बजाए केवल 60 दिन पहले से ही टिकट की एडवांस बुकिंग कर सकेंगे। हालांकि, 31 अक्टूबर तक टिकटों की बुकिंग में कोई बदलाव नहीं होगा।

    रेलवे ने गुरुवार को कहा कि 1 नवंबर 2024 से यात्री अपनी यात्रा के 60 दिन पहले तक ही टिकट की एडवांस बुकिंग कर सकेंगे। 60 दिनों में ट्रेन जर्नी की डेट शामिल नहीं है। रेलवे ने बताया ताज एक्सप्रेस, गोमती एक्सप्रेस जैसे कुछ स्पेशल ट्रेनों पर ये नियम लागू नहीं होगा। इन ट्रेनों के बुकिंग नियमों में कोई बदलाव भी नहीं होने वाला। वहीं, विदेशी टूरिस्टों के लिए 365 दिन की समय सीमा को भी नहीं बदला जाएगा, मतलब फॉरेन पर्यटकों के लिए एडवांस बुकिंग पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

    train ticket booking new rules


    रेलवे ने कहा सिर्फ 13 फीसदी लोग ही 120 दिन पहले ट्रेन की एडवांस बुकिंग कराते हैं। अधिकतर लोग 45 दिनों के अंदर ही टिकटों की एडवांस बुकिंग करा लेते हैं। इसके अलावा इतने पहले टिकट बुक करने की वजह से कैंसिल और रिफंड की समस्या रहती है। रेलवे का कहना है कि रेलवे के इस फैसले से टिकटों की कालाबाजारी पर लगाम लगाया जा सकेगा।

    Share:

    सुप्रीम कोर्ट में लेडी जस्टिस की नए स्वरूप वाली मूर्ति का किया गया अनावरण

    Thu Oct 17 , 2024
    चंडीगढ़ । सुप्रीम कोर्ट में (In Supreme Court) लेडी जस्टिस की नए स्वरूप वाली मूर्ति (Newly designed Statue of Lady Justice) का अनावरण किया गया (Unveiled) । मूर्ति भारतीय शास्त्रीय नृत्य के परिधान में सजी हुई है और शुद्ध सफेद रंग में चमक रही है। यह शानदार मूर्ति, एक स्वच्छ सफेद वर्गीय मंच पर स्थित […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved