नई दिल्ली: ट्रेन से सफर करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है, रेलवे यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कई तरह की फैसिलिटी देता है. अब आप जनरल टिकट (general ticket) में स्लीपर कोच (sleepar coach) में सफर कर सकते हैं और खास बात यह है कि इसके लिए आपको एक भी एक्सट्रा चार्ज नहीं देना होता है.
गरीबों और बुजुर्गों के लिए लिया फैसला
इंडियन रेलवे ने देशभर में कड़ाके की सर्दी को देखते हुए यह फैसला लिया है कि अब जनरल टिकट लेने वाले यात्री भी स्लीपर क्लास में सफर कर सकते हैं. रेलवे ने बुजुर्गों और गरीबों को देखते हुए यह निर्णय लिया है. इससे इन लोगों को सफर करने में आसानी होगी.
रेलवे बोर्ड ने मांगी स्लीपर कोच की डिटेल्स
रेलवे बोर्ड ने सभी मंडल के प्रशासन से कहा है कि जिन भी ट्रेनों के स्लीपर कोच 80 फीसदी से कम यात्री के साथ चल रहे हैं उन सभी कोचों की डिटेल मांगी गई है. रेलवे उन सभी स्लीपर कोच को जनरल में बदलने का विचार कर रहा है, जिससे कि यात्रियों को सफर करने में परेशानी न हो.
सर्दी की वजह से एसी कोच में यात्री कर रहे सफर
आपको बता दें सर्दी के मौसम में कई यात्री स्लीपर कोच की जगह एसी कोच से सफर करने को प्राथमिकता दे रही हैं, जिसकी वजह से स्लीपर कोच में यात्री कम संख्या में सफर कर रहे हैं. इसके साथ ही रेलवे ने एसी कोच की संख्या बढ़ाने का भी फैसला लिया है.
जनरल से सफर करने वालों की बढ़ रही संख्या
सर्दी के मौसम की वजह से स्लीपर कोच में 80 फीसदी तक सीटें खाली रह रही है. इसी को देखते हुए रेलवे ने यह फैसला लिया है. वहीं, इसके अलावा जनरल टिकट से यात्रा करने वालों की संख्या में काफी इजाफा हो रहा है. इसी को देखते हुए रेलवे ने स्लीपर कोच को जनरल कोच का दर्जा देने का फैसला लिया है.
नहीं खोल सकेंगे मिडिल बर्थ
रेलवे ने बताया है कि इन कोचों के बाहर अनारक्षित लिखा जाएगा, लेकिन रेलवे ने बताया है कि इन कोचों में मिडिल बर्थ को खोलने की अनुमति नहीं होगी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved