• img-fluid

    रेलवे का बड़ा फैसला… अब एक ऑर्डर करने पर मिलेगा गरमा-गरम खाना

  • December 11, 2021

    भोपाल। कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन में रेल के सफर को बंद कर दिया गया था। सफर के साथ ही रेल में मिलने वाली सेवाओं पर भी ताला लगा दिया था। अब जब रेलवे ने अपनी ट्रेनों के संचालन को बढ़ाया है तो यात्रियों की सुविधा के लिए भी काम किया है। अब यात्रियों को एक और राहत मिलने जा रहा है। जी हां ट्रेनों में सफर करने वाले यात्री अब सफर के दौरान गरमा गरम पकवानों का लुफ्त उठा सकते हैं। एक ऑर्डर करने पर गरमा गरम भोजन मिलेगा।



    जानकारी के लिए बता दें कि बीते 18 महीनों से यह सुविधा ट्रेनों के अंदर बंद थी। ट्रेनों में सिर्फ रेडी टू ईट फूड ही मिल रहा था। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से गुजरने वाली ट्रेनों में यात्रियों को गरमा गरम खाने की सुविधा शुरू की गई है. रेलवे ने कुछ दिनों पहले इस सुविधा को शुरू किया है।

    रेलवे ने दिए निर्देश
    रेलवे ने भारतीय रेलवे खानपान एंड पर्यटन निगम को दोबारा रेल में कुक्ड फूड की सेवा को बहाल करने के निर्देश दिए हैं। इसी के साथ पहले से मिलने वाली रेल सेवा में यात्री रेडी टू ईट भोजन का भी आनंद लेते रहेंगे। रेलवे ने कहा है कि अब जब सामान्य ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है तो ये सेवा भी शुरू कर दी गई है। इस सेवा से रेल यात्रियों की आवश्यकताओं की भी पूर्ति होगी।

    इन 9 ट्रेनों में मिलेगा गरमा गरम खाना
    रेलवे शासन ने देशभर में कुल 71 ट्रेनों में गर्म खाने की सुविधा मुहैया कराई थी। इनमें से भोपाल से गुजरने वाली 9 ट्रेनों जयपुर एक्सप्रेस, चेन्नई सेंट्रल जयपुर एक्सप्रेस, संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, गोवा एक्सप्रेस, पुरी जोधपुर एक्सप्रेस, निजामुद्दीन यशवंतपुर संपर्क क्रांति, शताब्दी एक्सप्रेस और कन्याकुमारी एक्सप्रेस में अब इस सुविधा का लाभ यात्रियों को मिलने लगा है। जिससे सफर भी आसान हुआ है।

    Share:

    ग्रामीणों को गांव में ही पांच प्रतिशत कम दर पर मिलेगी सभी आवश्यक सामग्री

    Sat Dec 11 , 2021
    उचित मूल्य की दुकानों को बहुद्देश्यीय दुकानों में परिवर्तित करने की तैयारी मप्र में 24 हजार दुकानों का संचालन करती हैं साढ़े चार हजार समितियां निविदा के माध्यम से एजेंसी का होगा चयन, अनिवार्य नहीं रहेगी व्यवस्था भोपाल। मप्र में अब ग्रामीण उपभोक्ताओं को अपनी जरूरत की सामग्री लेने के लिए कस्बा या फिर शहर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved