• img-fluid

    कोरोना से पूर्व रेलवे में अधिसूचित 1.4 लाख पदों के लिए 15 दिसंबर से शुरू होगी परीक्षा

  • September 06, 2020

    नई दिल्ली । रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि कोरोना से पूर्व अधिसूचित 1.4 लाख से अधिक पदों के लिए 15 दिसंबर से कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) शुरू होंगी।

    रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर कहा कि रेलवे में विभिन्न पदों की सभी 3 श्रेणियों के लिये भर्ती प्रक्रिया के आवेदनों की जांच पूर्ण की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि विभिन्न पदों पर भर्ती के लिये परीक्षाओं का आयोजन 15 दिसंबर से शुरु किया जायेगा।

    उल्लेखनीय है कि भारतीय रेलवे ने 3 प्रकार की रिक्तियों को अधिसूचित किया था। इनमें एनटीपीसी के लिए 35208 (गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियां जैसे गार्ड, कार्यालय क्लर्क, वाणिज्यिक क्लर्क आदि), आइसोलेटेड एंड मिनिस्ट्रीरियल (स्टेनो एंड टेक आदि) के लिए 1663 और लेवल 1 रिक्तियों (ट्रैक मेंटेनर, पॉइंट्समैन आदि) के लिए 103769 रिक्तियां थीं।

    रेलवे बोर्ड के चेयरमैन (सीआरबी) विनोद कुमार यादव ने इस संबंध में बताया कि आरआरबी ने एनटीपीसी श्रेणियों, लेवल -1 पदों और विविध श्रेणियों के लिए कुल 1 लाख 40 हजार 640 रिक्तियों को अधिसूचित किया था। उन्होंने कहा कि इन रिक्तियों के लिए आरआरबी को 2 करोड़ 42 लाख आवेदन प्राप्त हुए थे। हालांकि कोविड -19 महामारी और लॉकडाउन के कारण परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था। उन्होंने जेईई मेन्स के सफल आयोजन का हवाला देते हुए कहा कि अब यह महसूस किया गया है कि रेलवे भी परीक्षा की प्रक्रिया शुरू कर सकता है, जिसे कोविड-19 के कारण स्थगित कर दिया गया था।

    Share:

    ईरान में स्कूल फिर से गुलजार

    Sun Sep 6 , 2020
    तेहरान। कोरोना महामारी से जूझ रहे ईरान में शनिवार से स्कूल फिर से गुलजार हो गए। इस देश में महामारी के चलते करीब सात महीने से स्कूल बंद थे। स्कूल खुलने पर राष्ट्रपति हसन रूहानी ने एक वीडियो कांफ्रेंस में कहा कि करीब डेढ़ करोड़ छात्रों की शिक्षा सेहत जितना ही अहम है। ईरान में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved