इंदौर। रेलवे (Railway) की पटरियों (Tracks) के टुकड़े चुराकर ले जाने वाले तीन चोर चैकिंग (Checking) के दौरान पकड़ा गए। उनके वाहन (Vehicle) में चुराए गए पटरियों के टुकड़े मिले। राऊ पुलिस (Rau Police) ने कल रात को इलाके में चैकिंग पाइंट लगाया था। एक पिकअप वाहन में बैठे अनीस, इरफान और अकील को पुलिस ने रोका और उनके वाहन की तलाशी ली तो उसमें रेल की पटरियों के टुकड़े भरे हुए थे। पूछताछ करने पर तीनों ने कबूल किया कि पीथमपुर में जो नया रेलवे ट्रैक बन रहा है, वहां से उन्होंने पटरी के टुकड़े चुराए।
पुलिस ने रोका तो भागने लगे…
चैकिंग के दौरान जैसे ही पुलिस ने इनका वाहन रोका तो उससे उतरकर भागने लगे। बाद में पुलिस ने घेराबंदी करके तीनों को गिरफ्तार किया। रेलवे से संबंधित मामला होने के चलते रेलवे पुलिस को सौंपा। आगे की कार्रवाई रेलवे पुलिस करेंगी। आरोपियों पर शासकीय संपत्ति चुराने की कार्रवाई भी की गई है। साथ ही रेलवे पुलिस अब इनसे पूछताछ करेगी कि अभी तक कितनी पटरियों के टुकडे इन्होंने चुराए और बेचे हैं। पुलिस इनसे चोरी का माल खरीदने वाले के बारे में भी पूछताछ करेगी और उसे भी आरोपी बना सकती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved