img-fluid

इन्दौर में रेलवे की पटरी ही चुरा ली, तीन गिरफ्तार

August 28, 2023

इंदौर। रेलवे (Railway) की पटरियों (Tracks) के टुकड़े चुराकर ले जाने वाले तीन चोर चैकिंग (Checking) के दौरान पकड़ा गए। उनके वाहन (Vehicle) में चुराए गए पटरियों के टुकड़े मिले। राऊ पुलिस (Rau Police) ने कल रात को इलाके में चैकिंग पाइंट लगाया था। एक पिकअप वाहन में बैठे अनीस, इरफान और अकील को पुलिस ने रोका और उनके वाहन की तलाशी ली तो उसमें रेल की पटरियों के टुकड़े भरे हुए थे। पूछताछ करने पर तीनों ने कबूल किया कि पीथमपुर में जो नया रेलवे ट्रैक बन रहा है, वहां से उन्होंने पटरी के टुकड़े चुराए।


पुलिस ने रोका तो भागने लगे…
चैकिंग के दौरान जैसे ही पुलिस ने इनका वाहन रोका तो उससे उतरकर भागने लगे। बाद में पुलिस ने घेराबंदी करके तीनों को गिरफ्तार किया। रेलवे से संबंधित मामला होने के चलते रेलवे पुलिस को सौंपा। आगे की कार्रवाई रेलवे पुलिस करेंगी। आरोपियों पर शासकीय संपत्ति चुराने की कार्रवाई भी की गई है। साथ ही रेलवे पुलिस अब इनसे पूछताछ करेगी कि अभी तक कितनी पटरियों के टुकडे इन्होंने चुराए और बेचे हैं। पुलिस इनसे चोरी का माल खरीदने वाले के बारे में भी पूछताछ करेगी और उसे भी आरोपी बना सकती है।

Share:

कायरन पोलार्ड ने मचाया कोहराम, एक ओवर में जड़े 4 छक्के; हर बार गेंद को स्टेडियम के बाहर भी भेजा

Mon Aug 28 , 2023
नई दिल्ली: कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard) इंटरनेशनल क्रिकेट (international cricket) से संन्यास (retirement) ले चुके हैं. वे आईपीएल (IPL) में भी बतौर कोच मुंबई इंडियंस (coach mumbai indians) के साथ जुड़े हुए हैं. यानी वे खेल नहीं रहे हैं, लेकिन दुनिया की अन्य लीग की बात करें, तो 36 साल के पोलार्ड अभी कैरेबियन प्रीमियर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved