नई दिल्ली (New Delhi)। रेलवे (Railway) टिकट जारी करने की क्षमता (Ticket Issuance Ability) प्रति मिनट 25,000 से बढ़ाकर 2.25 लाख करने और पूछताछ की क्षमता (interrogation ability) प्रति मिनट चार लाख से बढ़ाकर 40 लाख करने की योजना बना रहा है।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 में 7,000 किमी की नई रेल पटरी बिछाने का भी लक्ष्य है। फिलहाल प्रति मिनट लगभग 25,000 टिकट जारी करने की क्षमता है। हमारा लक्ष्य इसे बढ़ाकर 2.25 लाख टिकट प्रति मिनट करने का है।
उन्होंने कहा, पूछताछ की क्षमता भी चार लाख प्रति मिनट से बढ़ाकर 40 लाख प्रति मिनट की जाएगी। उन्होंने देश के 2,000 रेलवे स्टेशनों पर 24 घंटे खुले रहने वाले ‘जन सुविधा’ स्टोर शुरू करने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा, चालू वित्त वर्ष में 4,500 किलोमीटर (12 किलोमीटर प्रतिदिन) रेल पटरी बिछाने का लक्ष्य पहले ही हासिल किया जा चुका है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved