• img-fluid

    रेलवे सुभाष कॉलोनी:महीनों नहीं होती सफाई, पार्क भी चौपट

  • November 16, 2024

    • देखरेख के आभाव में वाकिंग ट्रेक टूटा, बच्चों ने भी बंद कर दिया खेलना

    जबलपुर। रेलवे की सुभाष कॉलोनी में भी अराजकता और उदासीनता फैल चुकी है। यहां पर कई कई महीनो साफ सफाई नहीं होती। कॉलोनी के लोगों का कहना है कि स्टेशन के बाहर भीख मांगने वाले यहां पर रोज सुबह आकर गंदगी मचा कर चले जाते हैं। चारों तरफ गंदगी बजबजा जा रही है। पार्क के तो इतने बुरे हाल हैं कि वाकिंग ट्रेक भी टूट चुका है और बच्चों ने भी अब यहां आकर खेलना बंद कर दिया। यहां पर रेलवे द्वारा विकसित किए गए गार्डन में हरियाली की जगह अब जगह-जगह गाजर घास और अन्य किस्म के पेड़ पौधे उगाए हैं। यहां पर बनी गार्डन में अब पहले जैसी बात नहीं रही। इस कॉलोनी में रहने वाले लोगों का कहना है कि गार्डन की ना तो ठीक से देखरेख होती है और ना ही कोई चीज टूट जाए तो सुधर वाई जातीहै। कई महीनो यहां की कॉलोनी में ठीक से साफ सफाई भी नहीं होती। गार्डन में झूले और फिसल पट्टी जैसी खेलने कूदने वाली चीज है टूटी-फटी पड़ी है। और कई इस तरह की हो चुकी है कि उनका उपयोग करना खतरनाक हो गया है। और वह बच्चों के लिए भी किसी काम की नहीं है। कॉलोनी वासियों ने बतलाया कि यहां पर गंदगी और गंदे पानी की निकासी ठीक से न होने के कारण मच्छरों की भी भरमार है।


    रिस रही पानी की टंकियां
    इस कॉलोनी में सफाई व्यवस्था की हालत तो बस से बेहतर है ही गार्डन के अंदर पानी की टंकियां भी हैं जो की लगातार रिस्ती रहती हैं। इन टंकियां से रेलवे की कॉलोनी में पानी पहुंचता है और साथ में ही रेलवे स्टेशन पर भी जलापूर्ति हो की जाती है। इन टंकियां से कई माह से पानी का रिसाब हो रहा है। जिसके कारण भी गार्डन में पानी भरा रहता है। गार्डन का आधा हिस्सा दलदल नुमा हो चुका है।

    क्षतिग्रस्त हैं खेल उपकरण
    रेलवे सुभाष कॉलोनी की गार्डन में बच्चों के खेलने के लिए लगाए गए झूले फसल पट्टी और अन्य खेल उपकरण बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। फिसल पट्टी और झूले भी ठीक तरह से अब नहीं है। पार्क में जहां-तहां और चाहे जहां मनमानी पेड़ पौधे उग आए हैं। इस कारण से भी बच्चे यहां आने से डरते हैं।

    रेलवे नहीं देता ध्यान
    कॉलोनी वासियों ने बताया कि कई बार इस तरह की समस्याओं को लेकर रेल प्रशासन को अवगत कराया गया। साफ- सफाई न होने की भी समस्या से भी कई बार अधिकारियों को अवगत कराया गया और कॉलोनी गार्डन में सुचारू व्यवस्थाएं करने के लिए मांग की गई। लेकिन जिम्मेदारों ने कभी अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई।

    Share:

    सरकार करे आरक्षण के अधिकार का संरक्षण

    Sat Nov 16 , 2024
    सुको के उप-वर्गीकरण के निर्णय के खिलाफ सड़क पर आक्रोश, ज्ञापन सौंपकर आदेश निरस्त करने का आग्रह जबलपुर। सुप्रीम कोर्ट द्वारा आरक्षण के उप-वर्गीकरण के आदेश को लेकर आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। मांग उठाई जा रही है कि सरकार इसी महीने संसद के शीतकालीन सत्र में सुप्रीम कोर्ट के आदेश को शून्य करे। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved