• img-fluid

    रेलवे ने शुरू की हेरिटेज ट्रेन की बुकिंग 10 से महू से कालाकुंड के बीच चलेगी

  • July 08, 2022

    प्राकृतिक वादियों, जंगलों, झरनों से होकर गुजरेगी
    इंदौर।  पश्चिम रेलवे (Western Railway) द्वारा इंदौर सहित आसपास के पर्यटकों (Tourists) को एक विशेष तोहफा दिया जा रहा है। रेलवे द्वारा 10 जुलाई से हेरिटेज ट्रेन (Heritage Train) को फिर से शुरू किया जा रहा है। रेलवे (Railway) ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है। पर्यटक इस ट्रेन से महू (Mhow) से कालाकुंड (Kalakund) का सफर वादियों को निहारते हुए कर सकेंगे।


    रेलवे द्वारा 2018 में इस ट्रेन की शुरुआत की गई थी। तब से यह पर्यटकों द्वारा काफी पसंद की जा रही है। मार्च में गर्मी होने के कारण रेलवे ने इसे बंद कर दिया था। अब बारिश के साथ ही रेलवे इसे दोबारा शुरू करने जा रहा है। कुछ दिन पहले ही रेलवे ने इसे 10 जुलाई से शुरू करने की घोषणा की थी। इसके बाद यात्री इसमें बुकिंग करवाने को लेकर उत्साहित थे। इसे देखते हुए रेलवे ने इसमें बुकिंग (Booking) भी शुरू कर दी है। रेलवे ने इस ट्रेन के समय और किराए में कोई बदलाव नहीं किया है। रेलवे पीआरओ खेमराज मीना ने बताया कि इस ट्रेन में दो विस्टाडोम एसी कोच (Vistadome AC Coach) और तीन नॉन एसी कोच हैं। एसी कोच को सी-1, सी-2, जबकि नान एसी कोच को डी-1, 2, 3 नाम दिया गया है। इसमें एसी चेयरकार का किराया 265 रुपये है, जबकि नान एसी चेयरकार का किराया 20 रुपये है। हेरिटेज ट्रेन (Heritage Train) पहले की तरह ही रोजाना सुबह 11.05 बजे महू स्टेशन से रवाना होकर दोपहर 1.05 बजे कालाकुंड पहुंचेगी। कालाकुंड से दोपहर 3.34 बजे रवाना होकर शाम 4.30 बजे महू पहुंचेगी। 30 किलोमीटर के इस सफर में दो घंटे का समय लगेगा।

    Share:

    संजय ने 8 लाख तो पुष्यमित्र ने साढ़े 4 लाख का बताया खर्चा

    Fri Jul 8 , 2022
    इंदौर। महापौर (mayor) पद के लिए 19 प्रत्याशी चुनाव (election) मैदान में हैं, तो 85 पार्षद पदों के लिए 341 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। अभी 3 जुलाई तक इन उम्मीदवारों ने अपने चुनावी खर्च (spent) का लेखा-जोखा प्रशासन को प्रस्तुत किया है, जिसमें कांग्रेस (congress) के महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला ने सर्वाधिक लगभग 8 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved