• img-fluid

    Railway 1 मार्च से विभिन्न गंतव्यों के लिए शुरू करेगा 6 जोड़ी स्पेशल रेलगाड़ियां

  • February 26, 2021

    नई द‍िल्‍ली । रेलयात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे विभिन्न गंतव्यों के लिए 6 जोड़ी स्पेशल रेलगाड़ियां शुरू करेगा। रेलवे के अनुसार ये सभी सभी रेलगाड़ियां पूर्णत: आरक्षित रेलगाड़ियां हैं।

    बरेली-भुज-बरेली एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी (सप्ताह में 4 दिन)
    रेलगाड़ी संख्‍या 04321 बरेली-भुज एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी 1 मार्च से आगामी सूचना तक बरेली से प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को सुबह 06.35 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 08.50 बजे भुज पहुंचेगी । वापसी दिशा में 04322 भुज-बरेली एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी 1 मार्च से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक सोमवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को भुज से सांय 06.05 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात्रि 08.35 बजे बरेली पहुंचेगी।


    यह विशेष रेलगाड़ी मार्ग में मिलक, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, गजरौला, हापुड पिलखुआ, ग़ाज़ियाबाद, दिल्‍ली जं, दिल्ली सराय रोह‍िल्‍ला, दिल्ली छावनी, पालम, गुडगांव, गढ़ी हरसरू, पटौदी रोड, रेवाड़ी जं., खैरथल, अलवर, मालखेड़ा, राजगढ़, बांदीकुई जं., दौसा, गेटोर जगतपुरा, (04322 का एक तरफा ठहराव) गांधीनगर जयपुर, जयपुर जं., फुलेरा जं., नारायणा, किशनगढ़, मदार जं., अजमेर, ब्यावर, मारवाड जं., फालना, आबुरोड, पालनपुर ज., दीशा, भिलड़ी, दियोदार, राधानपुर, शांतलपुर, समाखियाली, भचाउ, गांधीधाम, अदीपुर और अंजर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।

    बरेली-भुज-बरेली एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी (सप्ताह में 3 दिन)
    रेलगाड़ी संख्‍या 04311 बरेली-भुज एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी 2 मार्च से अग्रिम सूचना तक बरेली से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को सुबह 06.35 बजे प्रस्थान कर अगले दिन पूर्वाह्न 11.00 बजे भुज पहुंचेगी । वापसी दिशा में 04312 भुज-बरेली एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 2 मार्च से आगामी सूचना तक प्रत्येक मंगलवार, बुधवार और शुक्रवार को भुज से दोपहर 03.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात्रि 08.35 बजे बरेली पहुंचेगी ।

    यह विशेष रेलगाड़ी मार्ग में मिलक, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, गजरौला, हापुड पिलखुआ, ग़ाज़ियाबाद, दिल्‍ली जं., दिल्ली सराय रोह‍िल्‍ला, दिल्ली छावनी, पालम, गुडगांव, गढ़ी हरसरू, पटौदी रोड, रेवाड़ी जं., खैरथल, अलवर, मालखेड़ा, (04311 का एक तरफा ठहराव) राजगढ़, बांदीकुई जं., दौसा, गिटोर जगतपुरा , (04312 का एक तरफा ठहराव) गांधीनगर जयपुर, जयपुर जं., फुलेरा जं., नारायणा, किशनगढ़, मदार जं., ब्यावर, सोजत रोड, मारवाड जं., फालना, आबुरोड, पालनपुर ज., महेशाणा, चांदलोडिया, (04311 का एक तरफा ठहराव) अम्बली रोड, वीरमगांव जं., धरंगधरा, हालवाड, समाखियाली, भचाउ, गांधीधाम, अदीपुर और अंजर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।

    नांदेड़-हज़रत निजामुद्दीन-नांदेड़ साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल
    रेलगाड़ी संख्‍या 02753 नांदेड-हज़रत निजामुद्दीन साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 6 अप्रैल से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक मंगलवार को नांदेड़ से सुबह 9 बजे प्रस्थान करके अगले दिन पूर्वाह्न 10.30 बजे हज़रत निजामुद्दीन पहुंचेगी। वापसी दिशा में 02754 हज़रत निजामुद्दीन-नांदेड़ साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 7 अप्रैल से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक बुधवार को हज़रत निजामुद्दीन से रात्रि 10.40 बजे प्रस्थान करके अगले दिन मध्यरात्रि 00.35 बजे नांदेड़ पहुंचेगी ।

    मार्ग में यह स्पेशल रेलगाड़ी प्रभनी, जालना, औरंगाबाद, अंकई, मनमाड, जलगांव, भोपाल, बीना, झांसी तथा आगरा छावनी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।

    लोकमान्य तिलक टर्मिनस-फ़ैजाबाद-लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपर फास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल
    रेलगाड़ी संख्‍या 02049-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-फ़ैजाबाद सुपर फास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस स्‍पेशल तत्काल प्रभाव से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक सोमवार को दोपहर 01.40 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सांय 05.30 बजे फ़ैजाबाद पहुंचेगी। वापसी दिशा में 02050 फ़ैजाबाद-लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपर फास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस स्‍पेशल तत्काल प्रभाव से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक मंगलवार को फ़ैजाबाद से रात्रि 10.45 बजे प्रस्थान करके दूसरे दिन दोपहर 03.45 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी ।

    यह रेलगाड़ी मार्ग में अकबरपुर, शाहगंज, जौनपुर, जंघई, प्रयागराज, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, ईटारसी, भुसावल जं., जलगांव, नासिक रोड और कल्याण स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।

    लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखुपर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपर फास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल
    रेलगाड़ी संख्‍या 01802 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्‍पेशल 5 मार्च से अग्रिम सूचना तक गोरखपुर से प्रत्येक शुक्रवार को सांय 04.05 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन रात्रि 11.45 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी । वापसी दिशा में 01801 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 3 मार्च से प्रत्येक बुधवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से सांय 04.40 बजे प्रस्थान करके दूसरे दिन दोपहर 02.00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी ।

    यह रेलगाड़ी मार्ग में देवरिया सदर, भटनी, मऊ, औरनिहार, वाराणसी, मिर्जापुर, प्रयागराज छियोकी, मानिकपुर, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिहंपुर, पिपरिया, इटारसी (01802 का एक तरफा ठहराव) खंडवा, भुसावल जं., नासिक रोड और कल्याण स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।

    प्रयागराज संगम-कानपुर प्रयागराज संगम दैनिक स्पेशल रेलगाड़ी
    रेलगाड़ी संख्‍या 04101 प्रयागराज संगम-कानपुर दैनिक स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 26 फरवरी से 30 अप्रैल तक प्रयागराज संगम से सांय 04.15 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात्रि 09.05 बजे कानपुर पहुंचेगी। वापसी दिशा में 04102 कानपुर- प्रयागराज संगम दैनिक स्पेशल रेलगाड़ी 26 फरवरी से 30 अप्रैल तक कानपुर से सुबह 09.40 बजे प्रस्थान कर उसी दिन दोपहर 02.45 बजे प्रयागराज संगम पहुंचेगी ।

    मार्ग में यह रेलगाड़ी उन्नाव, बीघापुर, रघुराज सिंह, लालगंज, डलमऊ, जलालपुर धई, ऊँचाहार, गढी मानिकपुर, कुंडा हरनामगंज, लाल गोपालगंज, फाफामऊ और प्रयाग स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।

    Share:

    अब जायफल से बनेंगी Toffee, उत्पादन के लिए हुआ करार

    Fri Feb 26 , 2021
    नई दिल्ली । जायफल टॉफी (Toffee) के उत्पादन से संबंधित तकनीक के व्यावसायीकरण के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की गोवा स्थित शाखा सेंट्रल कोस्टल एग्रीकल्चरल रिसर्च इंस्टीट्यूट (ICAR-CCARI) और गोवा स्टेट बायोडायवर्सिटी बोर्ड के बीच एक करार हुआ है। इस करार पर आईसीएआर-सीसीएआरआई (ICAR-CCARI) के निदेशक डॉ ई.बी. चाकुरकर और गोवा स्टेट बायोडायवर्सिटी बोर्ड […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved