• img-fluid

    Corona काल में मददगार बन रहे Railway के बनाए App

  • May 02, 2021

    • मौजूदा हालात में इन एप्लिकेशन के माध्यम से रेलवे कर रहा काम

    भोपाल। कागजों का उपयोग कम करने के लिए रेलवे (Railway) ने एप (App) तैयार किए। इससे काम भी शुरू किय, लेकिन कागजों की उपयोगिता को कम करने में सौ फीसदी सफलता नहीं मिली। लेकिन कोरोना संक्रमण (Corona Infection) बढऩे के बाद कार्यालय में कर्मचारी और अधिकारियों की संख्या कम हुई तो इस एप (App) का उपयोग अधिक हुआ। मौजूदा हालात में यह एप ही रेलवे (Railway) के 70 से 80 फीसदी काम को कर रहे हैं। पश्चिम मध्य रेलवे (West Central Railway) ने नवाचार को बढ़ाया और अपने सभी लोकोशेड (Locoshed) यानि जहां विद्युत इंजन का रखरखाव होता है, वहां पर अधिकांश काम एप की मदद से हो रहे हैं।
    पश्चिम मध्य रेल (West Central Rail) द्वारा विघुत विभाग के कई लोकोमोटिव शेडों (Locomotive sheds) को डिजीटलीकरण कर सर्वसुविधायुक्त बनाया गया है। लोकोमोटिव (Locomotive) के बारे में डिजिटल इन्वोवेशन (Digital Innovation) के लिये मोबाइल एप डेवलप (Mobile app development) किया गया है। विद्युत लोको शेड इटारसी (Electric loco shed Itarsi) में सेंट्रलाइज्ड स्टोर मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर मोबाइल एप बनाया है। जिसकी मदद से सेंट्रलाइज्ड स्टोर मैनेजमैंट सॉफ्टवेयर स्टॉक और गैर स्टॉक सामान का बार कोड प्रणाली के द्वारा लेखा जोखा रखा जा रहा है। इसकी मदद से न सिर्फ पारदर्शिता आई है बल्कि वास्तविक समय में सही जानकारी मिल पा रही है। इतना ही नहीं स्टॉक की कमी होने पर इसमें अलार्म के माध्यम से जानकारी मिल जाती है। इस एप को बाकी शेडों में भी इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है।

    नवोन्मेश मोबाइल एप
    विद्युत लोको शेड इटारसी द्वारा नवोन्मेश मोबाइल ऐप को लोकोमोटिव की विश्वसनीयता में सुधार करने के लिए विकसित किया गया है। इस आईडिया जनरेशन मोबाइल एप से लोको के स्टॉफ से एक दूसरे से अपने विचार देने में मदद करता है। इसमें स्टॉफ एक ही प्लेटफार्म से अपने विचारों का आदान प्रदान हो सके।

    ई लाइब्रेरी मोबाइल एप
    विद्युत लोको शेड इटारसी द्वारा ई लाइब्रेरी मोबाइल एप बनाया है, जिसमें लोको के रखरखाव से संबंधित पुस्तकें शामिल हैं। जो कि दो प्रमुख संस्थान नासिक और ग्वालियर में लोकोमोटिव से संबंधित प्रबंधन और साहित्य की किताबें भी उपलब्ध की गईं । ये सभी जानकारी ई लाइब्रेरी मोबाइल एप में एक ही जगह उपलब्ध होंगी। जिससे लोंगों का ज्ञान बढ़ेगा और अपने साथ बहुत सारा मटेरियल ले जाने से बचा जा सकेगा ।

    उर्जा संरक्षण मोबाइल एप
    ट्रैक्शन रोलिंग ऑपरेशन भोपाल ने लोको ऊर्जा संरक्षण मोबाइल एप विकसित किया है जिसमें कॉशन ऑर्डर सिग्नल ऑन अप्रोच ऑउट ऑफ कोर्स हाल्ट पासिंग थ्रू लूप लाइन आदि सही जानकारियों को रिकॉर्ड कर लोको पायलट उसके बारे विश्लेषण कर तत्काल जानकारी हासिल कर सकते हैं। लोकोमोटिव में ऊर्जा संरक्षण की कमी और ज्यादा की सही जानकारी हासिल कर विश्लेषण में सहायता मिल रही है। इससे क्रू की विश्वनीयता बढ़ेगी।

    Share:

    आंध्र प्रदेश के सरकारी अस्पताल में 14 कोरोना मरीजों की मौत से मचा हड़कंप

    Sun May 2 , 2021
    नई दिल्‍ली। आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के एक सरकारी अस्‍पताल (Government Hospital) में शनिवार को 14 कोरोना मरीजों (Corona Patients) की मौत से हड़कंप मच गया। अभी तक अस्‍पताल प्रशासन की ओर से मौत के कारणों की जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि अस्‍पताल में मौजूद लोगों का कहना है कि कोरोना मरीजों की मौत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved