• img-fluid

    Railway ने तीन महीनों में E-Auction से 844 करोड़ रुपये की कमाई, जून में आई थी स्कीम

  • September 06, 2022

    नई दिल्ली। रेलवे ने पिछले तीन महीनों के दौरान ई-ऑक्शन की प्रक्रिया से 844 करोड़ रुपये की कमाई की है। बता दें कि बीते जून महीने में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वाणिज्यिक आय और गैर-किराया राजस्व अनुबंधों से होने वाली आय को ऑनलाइन करने का फैसला लिया था। इन आयों में विज्ञापनों से होने वाली, पार्किंग स्थल, पार्सल स्थान पट्टे पर देने और भुगतान लेने और सार्वजनिक शौचालयों से होने वाली आय शामिल है।

    रेलवे में इन चीजों के लिए बीडिंग प्रक्रिया ऑनलाइन होने से अब आवेदकों के लिए ई-नालामी के दौरान पंजीकरण और भागीदारी से जुड़ा कोई भौगोलिक प्रतिबंध नहीं रह गया है। रेल मंत्री ने बीते जून महीने में ई-ऑक्शन का एलान करते हुए पात्रता मानदंडों में भी ढील देने की घोषणा की थी। बोली प्रक्रिया ऑनलाइन होने के साथ, बोली दाताओं और आवेदकों पर पंजीकरण और भारतीय रेलवे में किसी भी ई-नीलामी में भागीदारी के लिए कोई भौगोलिक प्रतिबंध नहीं रहा है। साथ ही, रेलवे मंत्रालय ने पात्रता मानदंड में ढील दी है।


    रेलवे की ओर से जारी बयान के मुताबिक ई-नीलामी पोर्टल ने रेलवे की कमाई में वृद्धि की है और संपत्ति के सही मूल्य की प्राप्ति में मदद की है। वाणिज्यिक संपत्तियों के लिए ई-नीलामी पोर्टल के लॉन्च होने के बाद से 68 डिवीजनों ने ई-नीलामी आयोजित की और 1,200 अनुबंध प्रदान किए गए हैं, जिसमें 8,500 संपत्तियां शामिल हैं। प्रदान किए गए अनुबंधों का कुल मूल्य 844 करोड़ रुपये है।

    Share:

    इंदौर जैसे जिले में 731 बच्चे भुखमरी के शिकार तो साढ़े 4 हजार कुपोषित

    Tue Sep 6 , 2022
    पार्षदों को लेना होगी अपने क्षेत्र के कुपोषित बच्चों की जिम्मेदारी 13 विभाग, 17 सहयोगी संगठनों के साथ एनएसएस और एनसीसी के कैडेट मिलकर एक माह तक चलाएंगे पोषण माह कार्यक्रम इंदौर। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कुपोषण (malnutrition) को दूर करने के लिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री (Chief Minister) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved