नई दिल्ली (new delhi)। रेलवे सेक्टर से जुड़ी कंपनी- टीटागढ़ रेल को डिफेंस मिनिस्ट्री (Defense Ministry to Titagarh Rail) से बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक डिफेंस मिनिस्ट्री से 250 विशेष वैगनों के निर्माण (manufacturing of wagons) और आपूर्ति का ऑर्डर मिला है। ऑर्डर का मूल्य लगभग ₹170 करोड़ है और कॉन्ट्रैक्ट हस्ताक्षर के 12 महीने बाद शुरू होने वाला है और 36 महीने में पूरा होगा।
शेयर की कीमत: टीटागढ़ रेल के शेयर शुक्रवार को 0.76% बढ़कर ₹956.50 पर बंद हुए। डिफेंस मिनिस्ट्री के इस नए ऑर्डर का असर कंपनी के शेयर पर देखने को मिला है। हालांकि पिछले छह महीनों में इसमें 44.13% और पिछले वर्ष में 104.04% की वृद्धि हुई है। 20 जनवरी 2024 को इस शेयर की कीमत 1249 रुपये थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। 23 फरवरी 2023 को शेयर की कीमत 203 रुपये तक गई थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो लेवल है।
दिसंबर तिमाही के नतीजे
चालू वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी (अक्टूबर-दिसंबर) तिमाही में टीटागढ़ रेल सिस्टम्स का नेट प्रॉफिट 91.3 प्रतिशत बढ़कर 75.03 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में मुनाफा 39.22 करोड़ रुपये था। टीटागढ़ रेल सिस्टम्स ने बताया कि तीसरी तिमाही में राजस्व बढ़कर 954.68 करोड़ रुपये हो गया। यह 2022 में समान अवधि में 766.4 करोड़ रुपये था। बता दें कि कंपनी रेल गाड़ी, घटकों, यात्री डिब्बों और मेट्रो के डिब्बों सहित यात्री तथा माल ढुलाई रेल प्रणालियों दोनों में अपनी उपस्थिति के साथ मोबिलिटी सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved