• img-fluid

    रेलवे की कंपनी को रक्षा मंत्रालय से ₹170 करोड़ का मिला ऑर्डर

  • February 18, 2024

    नई दिल्‍ली (new delhi)।  रेलवे सेक्टर से जुड़ी कंपनी- टीटागढ़ रेल को डिफेंस मिनिस्ट्री (Defense Ministry to Titagarh Rail) से बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक डिफेंस मिनिस्ट्री से 250 विशेष वैगनों के निर्माण (manufacturing of wagons) और आपूर्ति का ऑर्डर मिला है। ऑर्डर का मूल्य लगभग ₹170 करोड़ है और कॉन्ट्रैक्ट हस्ताक्षर के 12 महीने बाद शुरू होने वाला है और 36 महीने में पूरा होगा।



    एम्बर ग्रुप के साथ डील
    पिछले महीने कोलकाता स्थित कंपनी ने रेलवे कंपोनेंट और सबसिस्टम बिजनेस में उद्यम करने के लिए दिल्ली के एम्बर ग्रुप के साथ मिलकर काम किया। कंपनियों ने भारत और यूरोप दोनों में अपनी उपस्थिति बढ़ाने के उद्देश्य से एक विशेष प्रयोजन वाहन (SPV)का गठन किया है। टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के प्रबंध निदेशक उमेश चौधरी ने बताया था कि यह डील यूरोप में उनके लिए नए अवसर पैदा करने के लिए बनाया गया है। भारत और यूरोपीय संघ (ईयू) में सबसिस्टम और ट्रेन इंटीरियर के निर्माण पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

    शेयर की कीमत: टीटागढ़ रेल के शेयर शुक्रवार को 0.76% बढ़कर ₹956.50 पर बंद हुए। डिफेंस मिनिस्ट्री के इस नए ऑर्डर का असर कंपनी के शेयर पर देखने को मिला है। हालांकि पिछले छह महीनों में इसमें 44.13% और पिछले वर्ष में 104.04% की वृद्धि हुई है। 20 जनवरी 2024 को इस शेयर की कीमत 1249 रुपये थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। 23 फरवरी 2023 को शेयर की कीमत 203 रुपये तक गई थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो लेवल है।

    दिसंबर तिमाही के नतीजे
    चालू वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी (अक्टूबर-दिसंबर) तिमाही में टीटागढ़ रेल सिस्टम्स का नेट प्रॉफिट 91.3 प्रतिशत बढ़कर 75.03 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में मुनाफा 39.22 करोड़ रुपये था। टीटागढ़ रेल सिस्टम्स ने बताया कि तीसरी तिमाही में राजस्व बढ़कर 954.68 करोड़ रुपये हो गया। यह 2022 में समान अवधि में 766.4 करोड़ रुपये था। बता दें कि कंपनी रेल गाड़ी, घटकों, यात्री डिब्बों और मेट्रो के डिब्बों सहित यात्री तथा माल ढुलाई रेल प्रणालियों दोनों में अपनी उपस्थिति के साथ मोबिलिटी सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है।

    Share:

    USA: एशिया के 6 दिनी दौरे पर आएंगे उप विदेश मंत्री रिचर्ड वर्मा, इन देशों की करेंगे यात्रा

    Sun Feb 18 , 2024
    वाशिंगटन (Washington)। संयुक्त राज्य अमेरिका (United States of America) के उप विदेश मंत्री रिचर्ड वर्मा (Deputy Foreign Minister Richard Verma) द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने भारत (India visit) आने वाले हैं। अगले सप्ताह निर्धारित दौरे में भारत के साथ-साथ वर्मा श्रीलंका (Sri Lanka) और मालदीव ( Maldives) का दौरा भी करेंगे। दौरे के दौरान कई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved