बड़ी खबर

रेलवे को मिल सकता है बड़ा तोहफा! देश में बिछेगा 1,00,000 किलोमीटर का ट्रैक

नई दिल्‍ली: बजट 2023 में देश में रेलवे नेटवर्क को मजबूत करने के लिए विशेष प्रावधान किए जाने की संभावना है. आने वाले 25 वर्षों में देश में 1 लाख किलोमीटर नई रेलवे लाइन बिछाने का प्रस्‍ताव भी किया जा सकता है. नए ट्रैक ने रेलवे नेटवर्क का आधुनिकीकरण करेंगे और ट्रेन की गति भी बढ़ाएंगे. बजट में 7,000 किमी ब्रॉड गेज लाइन के विद्युतीकरण के लिए 10,000 करोड़ रुपये का फंड मिलने की पूरी संभावना है.

मनीकंट्रोलकी एक रिपोर्ट के अनुसार, केंद्र सरकार का इरादा देश के हर कोने में रेल सेवाएं उपलब्‍ध कराना है. इसके लिए सरकार का जोर देश में तेज गति से नए रेलवे लाइनों का निर्माण करने पर है. वित्‍त वर्ष 2024 में ही सरकार 4,000 किलोमीटर नई लाइन बिछाना चाहती है. नए रेलवे ट्रैक के निर्माण के लिए फंड को दोगुना करके 50,000 करोड़ रुपये किया जा सकता है.

आधुनिक तकनीक से बनेंगे नए रेल ट्रैक
नई लाइनों का निर्माण हाई-स्पीड और सेमी-हाई-स्पीड ट्रेनों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा. वंदे भारत जैसी नई पीढ़ी की ट्रेनें 180 किमी प्रति घंटे की गति से चल सकती हैं. पिछले महीने ही खबर आई थी कि सरकार 2023-24 के केंद्रीय बजट में 300-400 नई वंदे भारत ट्रेनों की भी घोषणा कर सकती है. इसलिए सरकार आधुनिक ट्रैक का निर्माण करेगी.


गति बढ़ाने पर फोकस
भारतीय रेलवे ट्रेनों की गति बढ़ाने को लेकर प्रतिबद्ध है. रेलवे का इरादा आने वाले समय में ट्रेनों की गति 160 किलोमीटर प्रति घंटा करने की है. इस साल रेलवे की कार्गो ग्रोथ 8.5-10 फीसदी रहने का अनुमान है. वित्तीय वर्ष 2021-22 में भारतीय रेलवे का राजस्व 11 प्रतिशत बढ़ा है. रेलवे ने कहा कि उसने नवंबर 2022 में 13,560 करोड़ रुपये का माल ढुलाई राजस्‍व प्राप्‍त किया है. पिछले साल इसी महीने में यह 12,206 करोड़ रुपये था.

हादसे रोकने को लगेगी खास डिवाइस
ट्रेन हादसे रोकने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे ट्रेनों में एक खास तरह की डिवाइस लगाने जा रहा है. यह डिवाइस विमानों में लगे हुए ब्लैक बॉक्स की तरह ही काम करेगी. इससे हादसे के कारणों की जानकारी मिलेगी. पूर्वोत्तर रेलवे ट्रेनों में कैब ऑडियो वीडियो विजुअल रिकॉर्डिंग सिस्टम लगाने जा रहा है, जो लोकोमोटिव इंजन में लगाया जाएगा. नए लोकोमोटिव इंजन में यह डिवाइस पहले से ही लगी हुई है, जबकि पुराने लोकोमोटिव इंजन में इसे लगाने की अनुमति पूर्वोत्तर रेलवे को मिल चुकी है. पहले चरण में करीब 50 ट्रेनों में इसे लगाया जाएगा.

Share:

Next Post

श्रद्धा वालकर के पिता ने आफताब के लिए मांगी फांसी की सजा, वसई पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

Fri Dec 9 , 2022
मुंबई: दिल्ली के महरौली में अपने लिव-इन पार्टनर के हाथों कत्ल की गई श्रद्धा वालकर के पिता शुक्रवार को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिले. इस मुलाकात के बाद विकास वालकर ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘मैं सबसे पहले दिल्ली के उपराज्यपाल और डीसीपी साउथ को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने आश्वासन दिया […]