इंदौर। देश में कल रेलवे अपना बजट जारी करेगा। इस बजट से इंदौर को काफी उम्मीदें हैं। इंदौर से जुड़े कई प्रोजेक्ट्स को इस बजट में बड़ी राशि मिलने की उम्मीद है, जिससे इंदौर से जुड़ी रेल परियोजनाएं पटरी पर रफ्तार पकड़ सकती हैं। प्रमुख प्रोजेक्ट्स में इंदौर-दाहोद, महू-खंडवा, धार-छोटा उदयपुर, इंदौर-बुधनी, इंदौर-मनमाड़ जैसे नाम शामिल हैं, जिन्हें अच्छी राशि मिलने से इनकी रफ्तार तेज होगी।
रेलवे विशेषज्ञ नागेश नामजोशी ने बताया कि रेलवे कल अपना बजट जारी करेगा, लेकिन इसका विस्तृत ब्योरा अगले दो-तीन दिनों में पिंक पेपर के रूप में सामने आएगा। उन्होंने बताया कि इंदौर से दाहोद के बीच तेजी से काम चल रहा है। इसी तरह इंदौर-खंडवा ब्रॉडगेज प्रोजेक्ट में महू से बलवाड़ा के बीच वन विभाग की जमीन का विवाद सुलझ चुका है और टेंडर हो रहे हैं। इसी तरह धार-छोटा उदयपुर प्रोजेक्ट में भी वन विभाग की अनापत्ति मिल चुकी है।
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के गृहनगर बुधनी को इंदौर से जोडऩे के लिए इंदौर-बुधनी प्रोजेक्ट के टेंडर भी हो चुके हैं। इंदौर-मनमाड़ प्रोजेक्ट पर भी तेजी नजर आ रही है। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही इंदौर के लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन से फतेहाबाद होकर रतलाम तक के और फतेहाबाद से उज्जैन तक के दोहरीकरण के काम में भी तेजी की जरुरत है। इसके लिए डीपीआर तैयार हो चुकी है। रेल बजट में राशि मिलने पर ये प्रोजेक्ट भी रफ्तार पकड़ सकते हैं।
पीएमओ प्रॉयोरिटी में शामिल होने से तेजी
नामजोशी ने बताया कि कुछ सालों पहले तक इंदौर से जुड़े ज्यादातर प्रोजेक्ट अनदेखी के शिकार हो रहे थे। इसे लेकर पूर्व लोकसभा स्पीकर व सांसद सुमित्रा महाजन और वर्तमान सांसद शंकर लालवानी ने रेल मंत्रालय से लेकर सीएम और पीएमओ तक में कई प्रयास किए। इसके बाद पीएमओ प्रॉयोरिटी प्रोजेक्ट्स में इन प्रोजेक्ट्स को शामिल किया गया है। जिसके बाद अब इन प्रोजेक्ट्स की मॉनिटरिंग सीधे पीएमओ से होती है। जिसके कारण अब ज्यादातर प्रोजेक्ट गति पकड़ रहे हैं। बजट में अच्छी राशि मिलने की उम्मीद है, जिससे प्रोजेक्ट्स की रफ्तार और तेज होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved