• img-fluid

    8 साल में भी नहीं बन पाया रेलवे ब्रिज, दो ठेकेदार काम छोड़ भागे, अब तीसरे को दिया

  • September 14, 2024

    • बडऩगर रोड की रेलवे क्रॉसिंग पर बन रहा रेलवे ब्रिज लेटलतीफी का उदाहरण बना-अब तीसरे ठेकेदार से पूरा होने की उम्मीद

    उज्जैन। उज्जैन के बडऩगर रोड पर रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर बन रहे ब्रिज की अपनी ही एक कहानी है। उज्जैन जिले का पहला ब्रिज है जिसका पिछले 8 वर्षों से काम बंद था, अब जाकर फिर इस अधूरे ब्रिज निर्माण के लिए सेतु निगम द्वारा टेंडर निकाला गया है जो कि एक कंपनी द्वारा ले लिया गया है। जल्द ही इस अधूरे ब्रिज के निर्माण का काम शुरू होगा।


    उज्जैन के बडऩगर रोड सिंहस्थ मेला क्षेत्र में उज्जैन-बडऩगर मार्ग के रेलवे क्रॉसिंग पर बनाए जा रहे एलसी-23 रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) के अधूरे निर्माण को पूरे करने के लिए सेतु निगम ने नया टेंडर जारी किया है। इसमें ठेका कंपनी ब्रिज के बचे हुए काम को पूरा करेगी। निर्माण कार्यों के इतिहास में यह पहला ब्रिज है, जिसका निर्माण 8 साल के बाद भी पूरा नहीं हो पाया है। सिंहस्थ-2016 से शुरू हुआ निर्माण 2024 तक भी अधूरा है। अब ब्रिज के अधूरे निर्माण को पूरा करने के लिए नया ठेका किया दिया जा रहा है। सिंहस्थ को देखते हुए इस मार्ग पर बढ़ते ट्रैफिक लोड के चलते इस अधूरे ब्रिज के टेंडर को निकाला गया है। सेतु निगम ने वर्ष 2016-17 में अजय इंफोटेक प्रालि गुजरात को करीब 23 करोड़ रुपए में ब्रिज निर्माण का ठेका दिया था, जो कि ब्रिज का निर्माण पूरा किए बगैर ही काम छोड़कर चली गई थी। कंपनी को सेतु निगम की ओर से बार-बार मौका दिया जाता रहा लेकिन ठेका कंपनी ने कार्य पूर्ण करके नहीं दिया। गुजरात की ठेका कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने के बाद सेतु निगम को ब्रिज के अधूरे कार्य को पूरा करने के लिए दूसरी ठेका कंपनी को काम देना पड़ा, जिसने काम ही शुरू नहीं किया। सेतु निगम के अफसर व इंजीनियर्स ठेका कंपनी से काम नहीं ले पाए। उस पर सख्ती नहीं बरत पाए। ऐसे में दो साल में होने वाला निर्माण आठ साल बाद भी अधूरा है। ठेका कंपनी पर कार्रवाई की बजाए बार-बार उसे मौका देते रहे और समयावधि बढ़ाते रहे। रेलवे क्रॉसिंग से करीब 50 से ज्यादा यात्री ट्रेन व मालगाड़ी गुजरती है। करीब 70 गांवों के लोगों का आवागमन आसान हो सकेगा। सिंहस्थ में रेलवे क्रॉसिंग बंद होने से श्रद्धालुओं को रुकना नहीं पड़ेगा। ब्रिज निर्माण होने से क्षेत्र का विकास हो सकेगा। मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग सेतु निगम भोपाल की ओर से उज्जैन-बडऩगर मार्ग पर रेलवे समपार क्रमांक-23 उज्जैन-नागदा रेल खंड पर आरओबी के अधूरे निर्माण के लिए करीब 486.79 करोड़ रुपए का नया टेंडर जारी किया है। इसमें ब्रिज की दोनों एप्रोच रोड व बैरिंग कोट आदि का कार्य किया जाएगा उज्जैन-बडऩगर रोड पर ओवरब्रिज 2016 में क्रॉसिंग के पास ब्रिज बनाने की योजना को लोक निर्माण विभाग सेतु ने मंजूर दी थी। इसके बन जाने से 90 डिग्री का कर्व सीधा हो जाता और क्रॉसिंग पर वाहनों को रुकने से भी मुक्ति मिल जाती। ब्रिज बनाने के लिए मेहसाणा (गुजरात) की कंपनी को ठेका दिया गया था। इसकी अवधि जून 2020 में पूरी होनी थी लेकिन इसके पहले ठेकेदार ने काम छोड़ दिया और फिर दूसरी बार भी एक ठेकेदार काम शुरू नहीं कर सका अब तीसरी बार अन्य कंपनी को टेंडर दिया गया है।

    Share:

    ये कंपनी बेच देती है 2.26 लाख करोड़ की शराब, माल्या से रहा है कनेक्शन

    Sat Sep 14 , 2024
    डेस्क: भारत में काम करने वाली एक शराब कंपनी ऐसी भी है, जो दुनिया के कई देशों में शराब का कारोबार करती है. इस कंपनी ने दुनियाभर में 27 अरब डॉलर यानी लगभग 2.26 लाख करोड़ रुपए का रेवेन्यू कमाया है. इस कंपनी का एक कनेक्शन कभी देश के सबसे बड़े शराब कारोबारी रहे विजय […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved