• img-fluid

    रेलवे बोर्ड के सदस्यों ने देखी स्टेशन की व्यवस्थाएँ..खांमी देख निर्देश भी दिए

  • November 10, 2022

    • कमेटी अध्यक्ष सहित 7 लोगों की टीम पहुंची स्टेशन-सुविधाओं को लेकर ज्ञापन दिया

    उज्जैन। उज्जैन रेलवे स्टेशन पर आज सुबह यात्रियों की सुविधाओं तथा अन्य व्यवस्थाओं की जांच के लिए पश्चिम रेलवे मुंबई की कमेटी के पदाधिकारी और सदस्य पहुंचे। यहां उन्होंने प्लेटफार्म का दौरा किया और वस्तुस्थिति देखी। इस दौरान कुछ संस्थाओं ने समस्याओं से संबंधित ज्ञापन भी कमेटी सदस्यों को दिए।
    वेस्टर्न रेलवे मुंबई से 9 नवंबर से 11 नवंबर तक पैसेंजर एमेनिटिज कमेटी को यात्री सुविधाओं की जांच के लिए निरीक्षण पर भेजा गया है। इसके तहत कमेटी सदस्यों ने कल इंदौर, लक्ष्मीबाई नगर, मक्सी, देवास रेलवे स्टेशनों का दौरा किया था। वहीं आज सुबह 10 नवंबर को यह जांच कमेटी आज सुबह उज्जैन रेलवे स्टेशन पहुंची। जांच दल में कमेटी के चेयरमैन पी.के. कृष्णदास सहित सदस्यों में डॉ. राजेन्द्र अशोक फादके, डॉ. अभिलाष पांडे, छोटू भाई पाटिल, कैलाश वर्मा, अशोक शुक्ला और अभिजीत दास मौजूद थे।


    इन सभी ने रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म से लेकर परिसर, पैदल ब्रिज, चलित सीढ़ी सहित सुरक्षा व्यवस्थाओं के बारे में स्थानीय रेलवे अधिकारियों से जानकारी ली। इस दौरान रेलवे सलाहकार समिति से जुड़े खोजेमा खंडवावाल सहित कुछ सदस्यों ने जांच दल को समस्याओं से अवगत कराया और बताया कि पहले भोपाल राजकोट ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 1 पर आती थी, लेकिन अब यह 4 पर आ रही है। इससे यात्रियों को परेशानी हो रही है। कई बार रात में स्टेशन की चलित सीढ़ी बंद भी रहती है तथा परिसर में शेड नहीं होने से यात्रियों को असुविधा होती है। इस आशन का ज्ञापन भी कमेटी सदस्यों को दिया गया।

    Share:

    मेडिकल की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों से आमजन परेशान

    Thu Nov 10 , 2022
    लोगों से करते हैं अभद्र व्यवहार विदिशा। विगत कुछ समय से मेडीकल कॉलेज के कुछ छात्र-छात्राओं निरंतर आमजनों से अभद्र व्यवहार करते जा रहे है जिससे शहर का माहौल दिनप्रतिदिन बिगड़ता जा रहा है मेडिकल कॉलेज व्यवस्था बनाये रखने को लेकर बुधवार को बड़ी संख्या में शहर के लोगों ने एसपी को शिकायती आवेदन दिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved