इंदौर (Indore)। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और सीईओ अनिलकुमार लाहोटी रविवार को इंदौर प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे पश्चिम रेलवे निर्माण विभाग के अफसरों के साथ मालवा-निमाड़ क्षेत्र में संचालित की जा रही रेल लाइन परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे। इसके अलावा वे उज्जैन रेलवे स्टेशन रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट की समीक्षा भी करेंगे। तीन महीने के भीतर रेलवे बोर्ड चेयरमैन का यह दूसरा इंदौर दौरा है।
लाहोटी के साथ पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अशोककुमार मिश्र, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) विनीत गुप्ता और रतलाम रेल मंडल के प्रबंधक रजनीश कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद रहेंगे। लाहोटी रविवार सुबह नई दिल्ली से इंदौर पहुंचेंगे। पहले वे सुबह 10.30 बजे माहेश्वरी विद्यालय ट्रस्ट द्वारा छत्रीबाग में संचालित बीडी तोषनीवाल माहेश्वरी बाल मंदिर में होने वाले कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। कार्यक्रम में पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन भी शामिल होंगी। स्कूल में न्यायमूर्ति आरसी लाहोटी सभागार और लाइब्रेरी बनाई गई है, जिसका उद्घाटन अतिथियों से कराया जाएगा।
दोपहर में वे सरवटे बस स्टैंड रोड स्थित पश्चिम रेलवे निर्माण विभाग के ऑफिस पहुंचेंगे और रेल परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे। अधिकारी ं उज्जैन-देवास-इंदौर और राऊ-महू रेल लाइन दोहरीकरण, इंदौर-दाहोद नई रेल लाइन परियोजना और महू-सनावद गेज कन्वर्जन प्रोजेक्ट में अब तक हुए और भविष्य में होने वाले कार्यों की समीक्षा करेंगे। इंदौर और लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के अलावा मुख्य रूप से वे उज्जैन रेलवे स्टेशन रिडेवलमेंट प्रोजेक्ट को लेकर अफसरों से जानकारी लेंगे। इंदौर स्टेशन का प्रोजेक्ट अभी बोर्ड से मंजूर होना बाकी है। चेयरमैन रविवार रात को ही इंदौर से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved