• img-fluid

    रेलवे परिसर में रील बनाने वालों को लेकर बोर्ड ने उठाया बड़ा कदम, अब होगी FIR

  • November 16, 2024

    नई दिल्‍ली । सोशल मीडिया (Social media) के इस दौर में कहीं भी रील (Reel) बनाने का चलन काफी बढ़ गया है। लोग फेमस होने के लिए रेलवे की जगहों को भी नहीं छोड़ते। अब सुरक्षा का खतरा पैदा करके रील बनाने वाले लोगों के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने बड़ा कदम उठाया है। रेलवे बोर्ड ने सभी जोन के अधिकारियों से कहा है कि यदि रील बनाने वाले सुरक्षित रेल परिचालन के लिए खतरा पैदा करते हैं या कोच तथा रेलवे परिसर में यात्रियों को असुविधा पहुंचाते हैं तो उनके खिलाफ FIR दर्ज करें।

    रेलवे बोर्ड का यह निर्देश हाल ही में सामने आए उन मामलों के बाद आया है, जिनमें लोगों ने अपने मोबाइल फोन से रेल की पटरियों और चलती ट्रेन में स्टंट के वीडियो बनाकर रेल सुरक्षा के साथ समझौता किया है।


    रेलवे बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “लोगों ने रील बनाने की सारी हदें पार कर दी हैं। वे न केवल अपनी जान जोखिम में डालते हैं, बल्कि रेल की पटरियों पर वस्तुएं रखकर या वाहन चलाकर तथा चलती ट्रेन में जानलेवा स्टंट करके सैकड़ों रेल यात्रियों की सुरक्षा को भी खतरे में डालते हैं।”

    उन्होंने कहा, “सोशल मीडिया वायरल होने वाले वायरल वीडियो में देखा गया है कि लोग सेल्फी लेते समय ट्रेन के पास आकर ट्रैक के बहुत करीब चले गए, यह समझे बिना कि एक ट्रेन कम समय में कितनी लंबी दूरी तय कर सकती है और इस कारण वे ट्रेन की चपेट में आकर अपनी जान गंवा बैठे।”

    रेलवे बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) को मानदंडों का उल्लंघन करने के लिए रील बनाने वाले लोगों के खिलाफ कोई ढील न बरतने की नीति अपनाने के लिए कहा गया है।

    Share:

    लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर मुनव्वर फारूकी और श्रद्धा हत्याकांड का आरोपी, बढ़ाई गई सुरक्षा

    Sat Nov 16 , 2024
    नई दिल्‍ली । गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (gangster lawrence bishnoi)गिरोह की हिट लिस्ट में कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी (Comedian Munawar Farooqui)और श्रद्धा वालकर हत्याकांड का आरोपी (Shraddha Walker murder case)आफताब पूनावाला(Aftab Poonawala) भी शामिल है। ‘बिग बॉस 17’ के विनर मुनव्वर फारूकी अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले महीने उन्हें लॉरेंस बिश्नोई के नाम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved