img-fluid

रेल यात्रा हुई और महंगी, 5 साल बाद बढ़ी कुलियों की मजदूरी; जान लें नई दरें

March 30, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi)। रेलवे बोर्ड(Railway Board) ने कुलियों की सुविधा बढ़ाने (enhance convenience)के पश्चात मेहनताना (remuneration)में वृद्धि करने के आदेश दिए हैं। बढ़ती मंहगाई को देखते हुए कुलियों (porters)की सामान ढोने की दर में इजाफा करने की पुरानी मांग थी। इसके अलावा उनको रेल कर्मचारियों की तरह पहले से कई प्रकार की सुविधाएं दी जा रही हैं।

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कुलियों की सामान ढोने की दरें लगभग पांच साल बाद बढ़ाई गई है। रेलवे बोर्ड के आदेश के बाद रायपुर डिविजन में इस पर अमल किया है। बोर्ड ने कहा कि देशभर के सभी 68 डिविजनों में इसे लागू किया जाए। अधिकारी ने बताया कि जोनल रेलवे के महाप्रबंधक को अधिकार होगा कि वह कुली की दरों की समीक्षा कर तर्कसंगत बनाए।

यह हैं नई दरें


अधिकारी ने बताया कि 40 किलो से अधिक वजन होने पर रेल यात्री को 250 के बजाए 340 रुपये देने होंगे। वहीं व्हील चेयर पर बुर्जग-बीमार को लाने के लिए 130 के स्थान पर 180 रुपये का भुगतान करना होगा। स्ट्रेचर पर बीमार को लेने के लिए 200 रुपये की जगह 270 रुपये देना होगा। कुली की उक्त दरें देशभर में रेलवे के बड़े स्टेशनों (ए1 व ए श्रेणी) पर लागू होंगी। वहीं छोटे रेलवे स्टेशनों पर दर कुछ कम होंगी। तय दर से अधिक पैसे मांगने पर रेल यात्री स्टेशन मास्टर से शिकायत कर सकेंगे। अधिकारी ने बताया कि कुली दरों में इजाफा होने से उनको आर्थिक रूप से फायदा होगा।

कुलियों को मिली हुई है यह सुविधा

रेलवे बोर्ड ने सामाजिक सुरक्षा के मद्देनजर कुलियों को मुफ्त चिकित्सा, पढ़ाई, ट्रेन में पास आदि की सुविधा कई साल पहले शुरू कर दी थी। कुली व उनके परिजन रेलवे अस्पतालों में मुफ्त इजाल करा सकेंगे। इसमें प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना कार्ड धारक इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। इसके अलावा कुलियों को हर साल तीन लाल शर्ट और एक गर्म शर्ट दी जाती है। साथ ही उनको हर साल पास तथा एक प्रिविलेज टिकट आर्डर (पीटीओ) दिया जाएगा। कुलियों को स्टेशनों पर ही रेस्ट रूम की सुविधा दी गई है। इनमें टीवी, आरओ वाटर और बेड आदि जरूरी सुविधाएं होंगी। रेलवे स्कूल में उनके बच्चों मुफ्त में पढ़ाई की सुविधा है।

Share:

12 घंटे में डाकुओं से छुड़ाए 23 पाकिस्तानी; समुद्र में भारतीय नेवी का अपना जलवा बरकरार

Sat Mar 30 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi)। एक और समुद्री डकैती (piracy)को फेल करते हुए भारतीय नेवी (Indian Navy)ने समुद्र में अपला जलवा बरकरार रखा है। भारतीय की नौसेना (indian navy)ने शुक्रवार को अरब सागर में हाइजैक (Hijack in the Arabian Sea)किए गए ईरानी मछली पकड़ने वाले जहाज अल-कंबर 786 और उसके 23 सदस्यीय पाकिस्तानी चालक दल को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved