• img-fluid

    रेल-परीक्षार्थियों की बगावत

  • January 30, 2022

    – डॉ. वेदप्रताप वैदिक

    बिहार और उत्तरप्रदेश के छात्रों का गुस्सा इस कदर फूटा कि उन्होंने रेल के डिब्बे जला दिए, कई स्टेशनों पर तबाही मचा दी और जगह-जगह तोड़-फोड़ कर दी। उन्हें पता था कि दोनों प्रदेशों की सरकारें केंद्र-समर्थक हैं और वे उनकी मरम्मत किए बिना नहीं रहेंगी फिर भी उन्होंने पिछले दो-तीन दिन से भयंकर उत्पात मचाया हुआ है। पुलिस ने सख्त कार्रवाई भी की है। कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है और सैकड़ों छात्रों पर अब मुकदमे भी चलेंगे। ये सब क्यों हुआ? यह इसीलिए हुआ कि रेल-विभाग में निकली करीब 35 हजार नौकरियों के लिए सवा करोड़ नौजवानों ने अर्जियां लगाई थीं। उनकी परीक्षा भी हो गई और उसके परिणाम भी 14 जनवरी को सामने आ गए लेकिन उन्हें कहा गया कि अभी उन्हें एक परीक्षा और भी देनी होगी। अगर उसमें वे पास हो गए तो ही उन्हें नौकरी मिलेंगी। ये नौकरियां सादी हैं। इनमें तकनीकी विशेषज्ञता की जरूरत नहीं है। इनकी तनखा भी सिर्फ 20 हजार से 35 हजार रुपये तक की है।

    सरकारें यह मान रही हैं कि इन लड़कों को कुछ विपक्षी नेता और सांप्रदायिक तत्व भड़का रहे हैं। यह आरोप ठीक हो सकता है लेकिन वे इसीलिए भड़क रहे हैं कि उनके साथ ज्यादती हो रही है। आप ही बताइए कि सिर्फ 35 हजार नौकरियों के लिए एक करोड़ लोगों का अर्जी देना, किस बात का सूचक है? भारत में चपरासी की दर्जन भर नौकरियों के लिए हजारोें अर्जियों के जमा हो जाने का अर्थ आप क्या निकालते हैं? ये तो भारत है, जहां नेता और नौकरशाह गुलछर्रे उड़ाते रहते हैं और पढ़े-लिखे नौजवानों को भूखे पेट सोना पड़ता है। यदि यही हाल यूरोप और अमेरिका में हो तो वहां तो पता नहीं क्या हो जाए? भारत की शिक्षा-व्यवस्था इतनी चौपट है कि डिगरियां हथियाने के बावजूद छात्रों को कोई रोजगार नहीं मिलता।

    मध्यम और निम्न वर्ग के परिवारों को इस कोरोना-काल में जैसे अभावों का सामना करना पड़ रहा है, उसने उनके आक्रोश को दोगुना कर दिया है। बिहार और उत्तरप्रदेश के नौजवानों की हालत तो बहुत ही दयनीय है। उनमें से मुश्किल से 25 प्रतिशत नौजवानों को ही रोजगार मिला हुआ है। लगभग 75 प्रतिशत नौजवान बेकारी और भुखमरी के शिकार हैं। ये बेरोजगार लोग हिंसा और तोड़-फोड़ करें, यह तो ठीक नहीं है लेकिन क्या खाली दिमाग अपने आप शैतान का घर नहीं बन जाता है? प्रादेशिक चुनावों के मौसम में छात्रों की यह बगावत किसी भी सरकार का दम फुलाने के लिए काफी है। रेल मंत्रालय ने एक जांच कमेटी बिठा दी है।

    हमारी केंद्र सरकार और राज्य सरकारें देशी और विदेशी पूंजीपतियों को भारत में उद्योग-व्यापार के लिए प्रोत्साहित जरूरी कर रही है लेकिन इस बात पर उनका ध्यान बहुत कम है कि इन काम-धंधों से रोजगार बढ़ेंगे या नहीं? भारत को लाखों-करोड़ों लोगों को मध्य एशिया के विशाल क्षेत्रों में रोजगार के अपूर्व अवसर मिल सकते हैं लेकिन यह तभी हो सकता है जब हमारे नेताओं और उनके मार्गदर्शक नौकरशाहों को इन क्षेत्रों में दबे यूरेनियम, लोहे, तांबे, गैस और तेल के भंडारों के बारे में पूरी जानकारी हो।

    (लेखक सुप्रसिद्ध पत्रकार हैं)

    Share:

    स्टेट बैंक ने गर्भवती महिलाओं की भर्ती से सम्बंधित सर्कुलर को ठंडे बस्ते में डाला

    Sun Jan 30 , 2022
    – बैंक ने कहा, गर्भवती महिलाओं की भर्ती के पुराने नियम ही प्रभावी होंगे नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक (largest public sector banks), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) (State Bank Of India (SBI)) ने शनिवार को गर्भवती महिलाओं की भर्ती (recruitment of pregnant women) से संबंधित सुर्कलर को ठंडे बस्ते में डाल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved