• img-fluid

    रेल सेवाएं सामान्य करने में लगेगा थोड़ा और समय : पीयूष गोयल

  • February 05, 2021

    नई दिल्ली। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि देश में अभी भी कोविड-19 की स्थिति बनी हुई है जिसके चलते रेल सेवाएं सामान्य करने में थोड़ा समय और लगेगा।

    रेल मंत्री पीयूष गोयल ने वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल के जवाब में कहा कि कोरोना वायरस का खतरा अभी पूरी तरह से टला नहीं है। यह महामारी न बढ़े इसको ध्यान में रखकर हम रेल सेवाओं को बढ़ा रहे हैं। फिर भी कोरोना से पहले की स्थिति के मुकाबले आज लगभग 60 प्रतिशत ट्रेन शुरू हो गई हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में 6757 रेलगाड़ियां चल रही हैं। इसमें भी मांग के अनुसार अधिकांश मेल एक्सप्रेस ट्रेन देशभर में चल रही हैं।  


    गोयल ने कहा कि कोविड के खिलाफ लड़ाई अभी समाप्त नहीं हुई है। टीकाकरण तेज गति से बढ़ता जा रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही हम कोविड पर विजय प्राप्त कर लेंगे। उन्होंने कहा कि जब इस कोरोना महामारी को पूरी तरह खत्म करने में सफल हो जाएंगे तब पूरी तरह से रेल परिचालन शुरू हो पाएगा। उन्होंने कहा कि हम इस बारे में गृह मंत्रालय के साथ लगातार संपर्क में बने हुए हैं।

    रेलमंत्री से सवाल किया गया था कि जब स्कूल, कॉलेज, कार्यालय और सिनेमाघर खुलने लगे हैं तो ऐसे में सवारी रेलगाड़ियों का परिचालन सामान्य कब तक होगा। इसके जवाब में गोयल ने कहा कि यह अच्छी बात है कि स्कूल, कॉलेज और सिनेमाघर खुलने लगे हैं लेकिन यह ध्यान देने की बात है कि यह सभी स्थानीय स्तर पर हैं। किंतु, रेलवे एक ऐसी सेवा है जिसमें भीड़भाड़ होती है और लोग देशभर में लंबे सफर पर जाते हैं। ऐसे में हमें काफी सावधानीपूर्वक कदम उठाना होगा। इसलिए हमने अभी अनारक्षित सेवा शुरू नहीं की है क्योंकि वहां भीड़ होती है लोग नजदीक बैठते हैं। उप-नगरीय ट्रेन सेवाएं भी संभल-संभलकर धीरे-धीरे शुरू कर रहे हैं। (एजेंसी, हि.स.)

     

    Share:

    अखिलेश का तंज, कहा, मुख्यमंत्री सपा सरकार के काम पर अपने नाम का लगवा रहे पत्थर

    Fri Feb 5 , 2021
    लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि जनता की याददाश्त इतनी खराब नहीं कि लखनऊ में उच्च स्तरीय कैंसर अस्पताल के निर्माता का नाम भूल जाये। भाजपा के पास कोई योजना नहीं होने से उसका नेतृत्व हताशा में डूब गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ये फार्मूला अपना रखा है, जनता […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved