• img-fluid

    यात्रियों के लिए रेल सेवाएं अब कलर कोडेड होंगी लखनऊ मंडल में

  • June 11, 2023


    लखनऊ । लखनऊ मंडल में (In Lucknow Division) उत्तर पूर्व रेलवे के तहत (Under North Eastern Railway) चलने वाली ट्रेनों में (In Running Trains) यात्रियों के लिए (For Passengers) रेल सेवाएं (Rail Services) अब कलर कोडेड होंगी (Will now be Color Coded) । भगवा, नीले और हरे रंग की चमकदार जैकेट पहने रेलकर्मी यात्रियों को अलग-अलग सेवाएं देंगे।


    रेलवे के एक अधिकारी ने कहा, नारंगी जैकेट वाले बेड रोल मुहैया कराएंगे, जबकि नीली जैकेट वाले कर्मी सफाई और ऑन-बोर्ड हाउसकीपिंग का ध्यान रखेंगे। स्वच्छ प्रहरी हरे रंग में सभी कर्मियों और ट्रेन की समग्र सफाई की निगरानी करेंगे। फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट के तहत पुष्पक एक्सप्रेस (12533), कुशीनगर एक्सप्रेस (22537) और राप्तीसागर एक्सप्रेस (12511) में यह सेवा शुरू की गई है। अधिकारी ने कहा, आने वाले सप्ताह में छपरा एक्सप्रेस (15054) को भी इस सूची में जोड़ा जाएगा और परियोजना की सफलता के आधार पर मंडल की अन्य ट्रेनों को भी जोड़ा जाएगा।

    लखनऊ के जनसंपर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने कहा, यह बेहतर सेवाओं के लिए किया गया है ताकि यात्री यह पहचान सकें कि किससे मदद मांगी जाए। इससे यात्रियों का भ्रम भी दूर होगा क्योंकि आमतौर पर उन्हें नहीं पता होता है कि कौन से कार्य के लिए किससे संपर्क करना है। उन्होंने कहा, इस प्रणाली से यात्रा के दौरान यात्रियों की निगरानी के लिए तैनात ‘स्वच्छता प्रहरी’ की पहचान करना आसान होगा और यात्रियों की जरूरतों और साफ-सफाई के संबंध में शिकायतों का त्वरित समाधान होगा।

    Share:

    कल जबलपुर से चुनावी शंखनाद करेंगी प्रियंका गांधी

    Sun Jun 11 , 2023
    जबलपुर: मध्य प्रदेश में सत्ता की लड़ाई (power struggle) महिला वोटर्स के इर्द-गिर्द घूम रही है. लाडली बहना योजना के बहाने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने मास्टरस्ट्रोक मारा है. अब उसी मास्टरस्ट्रोक (masterstroke) का जवाब देने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) सोमवार को जबलपुर (Jabalpur) आ रही हैं . इसके साथ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved