• img-fluid

    रेल यात्री नए साल से इन ट्रेनों में बिना रिजर्वेशन कर सकेंगे सफर

  • December 24, 2021

    नई दिल्ली। उत्तर रेलवे ने कोरोना काल के बाद पहली बार मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों (express trains) में बंद जनरल कोच (general coach) को बहाल करने का फैसला लिया है। यात्री नए साल से 10 जोड़ी ट्रेनों में जनरल टिकट (general ticket) के जरिए सफर कर सकेंगे। जनरल कोच खुलने से कम दुरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। रेलवे प्रशासन (Railway Administration) के अनुसार 1 जनवरी 2022 से यह बदलाव लागू हो जाएंगे।

    पिछले दिनों रेलवे बोर्ड (Railway Board) के दिशानिर्देश पर पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक एससी प्रसाद (SC Prasad) ने 10 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों में जनरल टिकट के जरिए यात्रा की अनुमति दी थी।


    इन ट्रेनों में मिलेगी जनरल टिकट
    5069-5070- गोरखपुर-ऐशबाग-गोरखपुर इंटरसिटी
    5008-5007- वाराणसी-लखनऊ-वाराणसी कृषक
    2531-2532- गोरखपुर-लखनऊ-गोरखपुर इंटरसिटी
    5103-5104- गोरखपुर-वाराणसी-गोरखपुर इंटरसिटी
    5113-5114- गोमतीनगर-छपरा कचहरी-गोमतीनगर
    5083-5084- फर्रुखाबाद-छपरा-फर्रुखाबाद
    5105-5106- छपरा-नौतनवा-छपरा एक्सप्रेस
    5009-5010- गोरखपुर-मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस
    5043-5044- लखनऊ-काठगोदाम-लखनऊ एक्सप्रेस
    5054-5053- लखनऊ-छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस

    बढ़ेगी रेलवे की आय। एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए जनरल टिकट की सुविधा शुरू होने के बाद यात्रियों को रिजर्वेशन के नाम पर लगने वाले अतिरिक्त किराये से राहत मिलेगी। रिजर्वेशन के नाम पर वसूले जा रहे 15 रुपये से 30 रुपये अतिरिक्त किराये का असर यात्रियों की जेब पर ही पड़ रहा है। रेलवे के इस कदम से उन यात्रियों को काफी फायदा होगा जो किसी कारण अपना रिजर्वेशन नहीं करा पा रहे थे। ऐसे यात्री अब सीधे स्टेशन पर जाकर जनरल टिकट खरीद सकेंगे और बिना किसी झंझट के यात्रा कर सकेंगे। रेलवे ने फिलहाल कुछ ट्रेनों के जरिए इसकी शुरुआत करने की घोषणा की है। अगर कोरोना के मामलों में तेजी नहीं आती है तो आने वाले दिनों में यह नियम बाकी की ट्रेनों पर भी लागू किए जा सकते हैं।

    Share:

    सांसद विवेक तन्खा ने मुख्यमंत्री, प्रदेशाध्यक्ष और मंत्री भूपेंद्र सिंह को भेजा 10 करोड़ मानहानि का नोटिस

    Fri Dec 24 , 2021
    जबलपुर।कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तन्खा (Congress Rajya Sabha MP and Senior Advocate Vivek Tankha) ने ओबीसी (OBC) आरक्षण मामले में भाजपा (BJP) के द्वारा आरोप लगाए जाने पर सख्त एक्शन लिया है, तीन दिन में माफी मांगने की मोहलत समाप्त होने के बाद उन्होंने अब कोर्ट जाने का निर्णय लिया है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved