नई दिल्ली। उत्तर रेलवे ने कोरोना काल के बाद पहली बार मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों (express trains) में बंद जनरल कोच (general coach) को बहाल करने का फैसला लिया है। यात्री नए साल से 10 जोड़ी ट्रेनों में जनरल टिकट (general ticket) के जरिए सफर कर सकेंगे। जनरल कोच खुलने से कम दुरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। रेलवे प्रशासन (Railway Administration) के अनुसार 1 जनवरी 2022 से यह बदलाव लागू हो जाएंगे।
पिछले दिनों रेलवे बोर्ड (Railway Board) के दिशानिर्देश पर पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक एससी प्रसाद (SC Prasad) ने 10 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों में जनरल टिकट के जरिए यात्रा की अनुमति दी थी।
इन ट्रेनों में मिलेगी जनरल टिकट
5069-5070- गोरखपुर-ऐशबाग-गोरखपुर इंटरसिटी
5008-5007- वाराणसी-लखनऊ-वाराणसी कृषक
2531-2532- गोरखपुर-लखनऊ-गोरखपुर इंटरसिटी
5103-5104- गोरखपुर-वाराणसी-गोरखपुर इंटरसिटी
5113-5114- गोमतीनगर-छपरा कचहरी-गोमतीनगर
5083-5084- फर्रुखाबाद-छपरा-फर्रुखाबाद
5105-5106- छपरा-नौतनवा-छपरा एक्सप्रेस
5009-5010- गोरखपुर-मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस
5043-5044- लखनऊ-काठगोदाम-लखनऊ एक्सप्रेस
5054-5053- लखनऊ-छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस
बढ़ेगी रेलवे की आय। एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए जनरल टिकट की सुविधा शुरू होने के बाद यात्रियों को रिजर्वेशन के नाम पर लगने वाले अतिरिक्त किराये से राहत मिलेगी। रिजर्वेशन के नाम पर वसूले जा रहे 15 रुपये से 30 रुपये अतिरिक्त किराये का असर यात्रियों की जेब पर ही पड़ रहा है। रेलवे के इस कदम से उन यात्रियों को काफी फायदा होगा जो किसी कारण अपना रिजर्वेशन नहीं करा पा रहे थे। ऐसे यात्री अब सीधे स्टेशन पर जाकर जनरल टिकट खरीद सकेंगे और बिना किसी झंझट के यात्रा कर सकेंगे। रेलवे ने फिलहाल कुछ ट्रेनों के जरिए इसकी शुरुआत करने की घोषणा की है। अगर कोरोना के मामलों में तेजी नहीं आती है तो आने वाले दिनों में यह नियम बाकी की ट्रेनों पर भी लागू किए जा सकते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved