img-fluid

मेट्रो लाइन के लिए बंद होंगी रेल लाइन

February 26, 2023

इंदौर-देवास और इंदौर-फतेहाबाद रेल लाइन के ऊपर लगेंगे सेग्मेंट
इंदौर।  मेट्रो लाइन (Metro Line) के निर्माण के लिए शहर की दो लाइनों को बंद करना पड़ेगा। रेल लाइन (Rail Line) बंद कर मेट्रो कॉरिडोर (Metro Corridor) के लिए रेलवे पोर्शन (Railway Portion) पर सेंग्मेंट लगाए जाएंगे। यह काम इंदौर-देवास (Indore-Dewas) और इंदौर-फतेहाबाद (Indore Fatehabad)  रेल लाइन पर होगा। मेट्रो कंपनी ने इसकी आंतरिक तैयारियां शुरू कर दी हैं। एमआर-10 ब्रिज के पास आईएसबीटी की तरफ रेल लाइन के दोनों तरफ पिलर बनाने के काम शुरू हो गए हैं। मेट्रो कंपनी ने रेलवे पोर्शन पर लगने वाले सेग्मेंट की ड्राइंग-डिजाइन रतलाम रेल मंडल को मंजूरी के लिए भेजी थी, जो आ गई है। अब यही प्रक्रिया सुपर कॉरिडोर पर इंदौर-फतेहाबाद रेल लाइन के ऊपर सेंग्मेंट लगाने के लिए होगी।


अफसरों ने बताया कि एमआर-10 ब्रिज के पास रेल लाइन के ऊपर सेग्मेंट लगाने का काम अप्रैल में होगा। इसमें कम से कम एक रात का समय लगेगा। रेल लाइन के दोनों तरफ बने पिलर जोडऩे के लिए चार-पांच सेग्मेंट लगाना होंगे। रात में ट्रेनों की आवाजाही भी कम होती है, इसलिए रेलवे को सेंग्मेंट लॉन्चिंग के दौरान बहुत ज्यादा ट्रेनों को डायवर्ट नहीं करना पड़ेगा। ऐसा ही काम सुपर कॉरिडोर रेल ओवरब्रिज के नीचे से गुजर रही इंदौर-फतेहाबाद रेल लाइन पर भी होगा। वहां भी रेल लाइन के दोनों तरफ मेट्रो कॉरिडोर के पिलर बनाए जा रहे हैं। हालांकि, एमआर-10 और सुपर कॉरिडोर रेल ओवरब्रिज पर सेग्मेंट लगाने का काम अलग-अलग दिनों में किया जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि रेलवे को ट्रेनें डायवर्ट करने के लिए दूसरी लाइन उपलब्ध होगी। इंदौर-देवास-उज्जैन रेल लाइन बंद होगी, तो ट्रेनें इंदौर-फतेहाबाद-उज्जैन रेल लाइन से चलाई जा सकेंगी। जब सेग्मेंट लॉन्चिंग के लिए इंदौर-फतेहाबाद-उज्जैन रेल लाइन बंद होगी, तो ट्रेनें इंदौर-देवास-उज्जैन रेल लाइन पर डायवर्ट हो सकेंगी। हाल ही में रेलवे द्वारा इंदौर-देवास-उज्जैन रेल लाइन दोहरीकरण के लिए ट्रेनों को इंदौर-फतेहाबाद-उज्जैन लाइन पर ही शिफ्ट किया गया था।
अप्रैल में लेना पड़ेगा ब्लॉक
मेट्रो कंपनी के सूत्रों ने बताया दोनों रेल लाइनों के आसपास पिलर बनाने का काम अभी जारी है। पिलर बनने के बाद पिलर कैप आदि का निर्माण होगा। इसमें मार्च बीतना तय है। उसके बाद दो पिलरों को जोडऩे के लिए सेंग्मेंट फिट किए जाएंगे। यह काम अप्रैल में होगा।

Share:

तहसीलदार जा सकते हैं कल से हड़ताल पर

Sun Feb 26 , 2023
विभिन्न मुद्दों को लेकर कलेेक्टर को सौंपा था ज्ञापन इन्दौर (Indore)। कल से जिले के सभी तहसीलदार (all tehsildars) व नायब तहसीलदार 3 दिन के सामूहिक अवकाश (group leave) पर जा सकते हैं । कलेक्टर कार्यालय में जाति प्रमाण पत्र से लेकर नामांतरण बंटवारा के प्रकरणों को लेकर आम जनता कल से परेशान हो सकती […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved