इंदौर। इस बार के रेल बजट (rail budget) में रतलाम से नीमच (Ratlam to Neemuch) के बीच रेल लाइन के दोहरीकरण के लिए 50 करोड़ की राशि आवंटित की गई है। दो भागों में डबल की जा रही इस रेल लाइन का काम नीमच से चित्तौड़ के बीच पूरा हो चुका है और मई में इसे यातायात के लिए शुरू किया जा सकता है। हालांकि पूरी लाइन का डबलीकरण होने के बाद इंदौर से राजस्थान की ओर जाने वाली ट्रेनों को क्रॉसिंग (crossing of trains) के लिए रास्ते के स्टेशनों पर रोकना नहीं पड़ेगा।
रेल बजट में इस बार रेल मंत्रालय पश्चिम रेलवे (Ministry of Railways Western Railway) पर विशेष रूप से मेहरबान रहा है। यहां की रेल परियोजनाओं सहित अन्य छोटे-मोटे काम के लिए ज्यादा से ज्यादा राशि दी गई है। इससे प्रोजेक्ट (project) में तो तेजी आएगी, वहीं छोटे-छोटे कामों से रेल सफर और आसान हो जाएगा। अभी इंदौर से रतलाम के लिए सीधी रेल लाइन फतेहाबाद होकर है। मीटरगेज लाइन से ब्रॉडगेज (Broad gauge to meter gauge line) में बदले इस रेलवे ट्रैक पर अभी बहुत ही कम ट्रेनें चल रही हैं। इंदौर से रतलाम की ओर जाने वाली अधिकांश ट्रेनों को अभी देवास-उज्जैन सेक्शन (Dewas-Ujjain Section) से निकाला जाता है। इसमें समय भी लगता है। इंदौर से रतलाम और वहां से चित्तौड़ तक के रेलवे ट्रैक की गति बढ़ाने के लिए रेलवे ने इस ट्रैक को डबल करना शुरू किया था।
रेलवे अधिकारियों (railway officials) के अनुसार चित्तौड़ से नीमच और नीमच से रतलाम के बीच दो हिस्सों में काम किया जा रहा है। अभी चित्तौड़ से नीमच का काम पूरा हो चुका है और कुछ छोटे-छोटे काम बाकी हैं। 55.73 किलोमीटर की इस रेल लाइन के लिए इस बार 100 करोड़ रुपए और मिले हैं। काम पूरा होने के बाद इसे मई में खोले जाने की योजना है। वहीं 133 किलोमीटर की नीमच-रतलाम रेल लाइन के लिए 50 करोड़ रुपए बजट में दिए गए हैं। हालांकि अभी इस लाइन का बहुत काम बाकी है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि आने वाले समय में इसके लिए और राशि आवंटित किए जाने की संभावना है। अभी जो राशि मिली है, उससे बेसिक काम शुरू कर दिए जाएंगे और अगले साल के बजट के बाद काम को और गति मिलेगी।
इंदौर की रेल परियोजनाओं को भी लगेंगे पंख
इस बार बजट में इंदौर से जुड़ी रेल परियोजना (rail project) के मामले में रेलवे ने खजाना खोल दिया है। इसके बाद संभावना जताई जा रही है कि जो रेल परियोजनाएं धीमी गति से चल रही हैं, उनका काम अब तेज गति से होगा। इनमें इंदौर-दाहोद रेल लाइन को 265 करोड़, छोटा उदयपुर-धार रेल लाइन को 100 करोड़, रतलाम-अकोला गेज परिवर्तन के लिए 888 करोड़ रुपए का फंड मिला है तो इंदौर से उज्जैन के बीच दूसरी रेल लाइन के काम के लिए 200 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved