• img-fluid

    इंदौर में शुरू होगा रेल कोच रेस्टोरेंट

  • October 19, 2021

    इंदौर। लालबाग (Lalbagh) के पीछे हस्तशिल्प विकास निगम (Handicrafts Development Corporation) की जमीन पर बना मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम (Madhya Pradesh State Tourism Development Corporation) का रेल कोच रेस्टोरेंट ( Rail Coach Restaurant) आखिरकार शुरू होने की तैयारी में है। पर्यटन विकास निगम (Tourism Development Corporation) ने भोपाल (Bhopal) की एक कंपनी उक्त रेस्टोरेंट ढाई करोड़ रुपए में 30 साल की लीज पर दिया है, जिसका कब्जा पिछले सप्ताह ही कंपनी को सौंपा गया है। कंपनी देवउठनी ग्यारस के आसपास रेल कोच रेस्टोरेंट (Rail Coach Restaurant) शुरू कर देगी।
    पहले पर्यटन विभाग ही इसे देखने और चलाने वाला था, लेकिन लंबे समय तक मामला अटका रहा और फिर निकले टेंडर कोरोना (Corona) के कारण अटक गए। ये टेंडर करीब 3 साल पहले हुए थे, जिसमें भोपाल (Bhopal) की इंफ्राट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड ने बाजी मार ली।


    घाटे का सौदा… करोड़ों की जमीन…डेढ़ करोड़ का रेस्टोरेंट… ढाई करोड़ में ठेका
    मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा लालबाग (Lalbagh)  के पीछे लगभग 20 करोड़ रुपए की लागत की 21 हजार स्क्वेयर फीट जमीन पर अर्बन हाट बाजार में बनाए गए रेल कोच रेस्टोरेंट का काम 2016 में शुरू किया गया था, जो लगभग एक साल में ही बनकर तैयार हो गया था। इस रेस्टोरेंट की लागत करीब 1 करोड़ 64 लाख रुपए थी। भोपाल (Bhopal) में खुले रेल कोच रेस्टोरेंट की सफलता के बाद पर्यटन विकास निगम (Tourism Development Corporation) पहले खुद यह रेस्टोरेंट (Restaurant) चलाना चाहता था, लेकिन भोपाल (Bhopal) में हुई सांठगांठ के बाद इस रेस्टोरेंट के टेंडर निकाले गए और टेेंंडर की शर्त इस तरह थी कि कुछ चुनिंदा लोग फायदा उठा सकते थे। इस तरह केवल ढाई करोड़ में 30 साल की लीज पर यह रेस्टोरेंट (Restaurant) भोपाल (Bhopal) की कंपनी को मिल गया।
    रेल के डिब्बों की शक्ल में बना है रेस्टोरेंट
    अर्बन हाट बाजार में रेल कोच रेस्टोरेंट (Rail Coach Restaurant) पर्यटन विभाग ने रेल के डिब्बोंं की शक्ल में बनाया है, जहां लोग खाने-पीने का आनंद लेंगे।

    Share:

    उत्तर कोरिया ने फिर मचाई खलबली, जापान की तरफ दागी बैलिस्टिक मिसाइल; बुलाई आपात बैठक

    Tue Oct 19 , 2021
    सियोल: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) के प्रतिबंध के बावजूद उत्तर कोरिया (North Korea) अपने परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइल (Ballistic Missile) कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने में जुटा है. दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ (JCS) का हवाला देते हुए बताया गया है कि उत्तर कोरिया ने जापान (Japan) के सागर में एक बैलिस्टिक मिसाइल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved